(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: कानपुर में चुनाव प्रचार में उतरीं Anupriya Patel, पहले दो चरणों को लेकर किया बड़ा दावा
Anupriya Patel: यूपी चुनाव को धार देने के लिए केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कानपुर पहुंची और अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने यूपी चुनाव में जीत को लेकर बड़ा दावा किया.
Anupriya Patel In Kanpur: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल कानपुर पहुंची और तीसरे चरण में चुनाव प्रचार को तेज धार देने के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने साफ तौर पर दावा किया कि पूरा माहौल उनके पक्ष में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पहले दो चरणों में हुए मतदान के बाद साफतौर पर कहा जा सकता है कि माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है और यूपी के लोग एक बार फिर से एनडीए की सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं.
अनुप्रिया पटेल ने किया बड़ा दावा
इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अनपर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि वो चाहे कुछ कहें कि हमारी जमानत जब्त होने जा रही है लेकिन मैं कह रही हूं कि अखिलेश यादव के दावे की हवा निकल जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों चरणों में बीजेपी को बढ़त है. रामपुर के स्वार टांडा में अपना दल आगे है. हमारे विकास के कार्यों पर विश्वास कर जनता ने मुहर लगाई है. दरअसल स्वार सीट पर सपा के टिकट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम चुनाव लड़ रहे हैं जिनके आगे बीजेपी और अपना दल गठबंधन से नवाब परिवार से हैदर अली खान मैदान में हैं.
सीएम चन्नी को भी सुनाई खरी-खोटी
अनप्रिया पटेल ने यूपी-बिहार को लेकर प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पंजाब के सीएम चन्नी के बयान पर भी पलटवार किया उन्होंने कहा कि भारत के हर राज्य में कोई भी नागरिक जा सकता है. ये बयान कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है. यूपी, बिहार के लोगों का अपमान किया गया है, हम इसकी निंदा करते हैं. पिछले तीन चुनाव में जो हुआ इस बार भी वही होने जा रहा है. हम सत्ता में लौटने जा रहे हैं इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है.
ये भी पढ़ें-
शाहजहां के उर्स के मौके पर ताजमहल का दीदार मुफ्त, असल कब्र तक जाने की इजाजत होगी
Agra News: आगरा में विश्वधरोहर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था होगी और भी ज्यादा पुख्ता, उठाया गया ये कदम