UP Politics: अपना दल एस नेता, केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश स्थित मीरजापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने पिता सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर विपक्ष को जमकर घेरा. इसके अलावा अनुप्रिया ने बीते दिनों लिखी एक चिट्ठी पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इनसे सतर्क रहिये ये वही लोग प्रमोशन में आरक्षण की बात को नकारते हैं. NOT सुटेबल का जो मैंने पत्र लिखा था ये इनकी सरकार में भी था.
अनुप्रिया पटेल ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष द्वारा आरक्षण का झूठ फैलाया गया. ये विपक्ष भरमाने में क्यों कामयाब हुआ ? सवाल ये खड़ा होता है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वांचितों के लिये बहुत काम किया पिछड़ा वर्ग आयोग का ध्यान कौन दिया रोस्टर को किसने बहाल किया? NEET की परीक्षा में OBC आरक्षण का सवाल जब मैंने उठाया तो उसे पीएम मोदी ने माना.
राहुल गांधी के भाषण पर चंद्रशेखर आजाद की पहली प्रतिक्रिया, मुझे धर्म का ज्ञान...
'हम समाजिक न्याय की जुगाली नहीं करते...'
अनुप्रिया ने कहा कि हम सामाजिक न्याय की जुगाली नहीं करते हम उन नेताओं जैसे नहीं है की चार चार बार सत्ता में रहते हैं UPA को समर्थन देते हैं लेकिन उस समय PDA याद नहीं रहता.रक्षा मंत्री रहते पिछड़ा याद नहीं आता. जातीय जनगणना याद नहीं रहता.इनसे सतर्क रहिये ये वही लोग प्रमोशन में आरक्षण की बात को नकारते हैं. अपना दल हर भाषा का सम्मान करता है संसद में एक शपथ ग्रहण मामले पर मेरे बारे में ग़लत प्रचार किया गया.
लोकसभा चुनाव के दौरान अपने एक भाषण का जिक्र करते हुए अनुप्रिया ने अपनी बात रखी. अनुप्रिया ने कहा लोकतंत्र में राजा EVM से पैदा होता ये संविधान ही कहता है. यही तो मैंने कहा था.कोई ग़लत हो गया क्या ये हम कहते रहेंगे की लोकतंत्र में राजा EVM से पैदा होता है. आगे भी बोलूंगी.कुछ लोगों को बुरा लग गया