Anupriya Patel: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव करने का फैसला किया है. अनुप्रिया पटेल अब उन हस्तियों में शामिल हो गई हैं जिनकी सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के पास है. गृह मंत्रालय के निर्देश पर अब उन्हें सीआईएसएफ (CISF) की वाई प्लस (Y Plus) कैटेगरी का सुरक्षा कवर (Security Cover) दिया जाएगा.


अनुप्रिया पटेल देशभर में 24 घंटे सीआईएसएफ की वाई प्लस सुरक्षा के दायरे में रहेंगी. केंद्र में एनडीए की घटक अपना दल (सोनेलाल) की सांसद अनुप्रिया पटेल को फिलहाल सीआरपीएफ (CRPF) द्वारा इसी स्तर की सुरक्षा दी जा रही थी. अनुप्रिया पटेल अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष भी हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अनुप्रिया पटेल के लिए सुरक्षा की यह व्यवस्था पूरे देश में लागू रहेगा यानी भारत में वह जहां भी जाएंगी उनके साथ सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे. सीआईएसएफ इस सप्ताह किसी भी वक्त सुरक्षा की जिम्मेदारी ले सकता है. बताया जा रहा है कि प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए सुरक्षा घेरे में बदलाव किया गया है. 


कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगी अनुप्रिया पटेल
गृह मंत्रालय के इस नए फैसले के बाद अनुप्रिया पटेल के इर्द-गिर्द एक दर्जन से अधिक कमांडो तैनात रहेंगे. उनके आवास पर हथियारों से लैस गार्ड मौजूद रहेंगे और तीन अलग-अलग शिफ्ट में दो पीएसओ तैनात रहेंगे. 42 वर्षीय अनुप्रिया पटेल को 2021 में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री बनाया गया है. वह यूपी के मिर्जापुर से सांसद हैं. 2014 में वह पहली बार मिर्जापुर से ही सांसद चुनी गई थीं और 2019 में उन्होंने इसी सीट से अपनी जीत को दोहराया था. मौजूदा वक्त में 146 हस्तियों को सीआईएसएफ की सुरक्षा प्रदान की जा रही है. इनमें से चुनींदा हस्तियों को ही वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की जा रही है. इनकी संख्या महज 20 है जिनमें अनुप्रिया पटेल भी शामिल हैं. बता दें कि  सीआईएसएफ गृह मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है.


ये भी पढ़ें- Gangster Sanjeev Jeeva: गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या को लेकर CM योगी का एक्शन, दिए ये आदेश