क्या योगी सरकार से बगावत के मूड में हैं आशीष पटेल? बिना नाम लिए खुद किया बड़ा दावा
कुछ दिनों से योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल पर तमाम आरोप लग रहे हैं. उन्होंने आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह यह एनडीए का एलाइंस है, पीएम मोदी के नेतृत्व में गठबंधन था, है और रहेगा.
UP News: योगी सरकार के मंत्री और अपना दल के नेता आशीष पटेल पर लग रहे आरोपों के बाद अब उन्होंने गुरुवार को पलटवार किया है. अपना दल एस की बैठक के बाद मंत्री आशीष पटेल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं. उन्होंने यह भी दोहराया कि अपना दल एस 2014 से एनडीए का अटूट हिस्सा रही है.
आशीष पटेल ने कहा, 'हमारे नेता हमारे नेता है माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय गृहमंत्री के नेतृत्व में 2014 में एनडीए का पहला हिस्सा बने थे और तब से हम एनडीए के अटूट हिस्से के रूप में काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री गृह मंत्री के नेतृत्व में जब तक वह दलित पिछड़ाओं वंचितों के हितों की बात हमारे नेता के कहने पर मानते रहें और तब तक हम उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे.'
क्या बोले योगी के मंत्री
मंत्री ने कहा कि देखिए प्रधानमंत्री के बारे में एक बात कहना चाहूंगा. वह सिर्फ भाषण नहीं देते हैं. वह केंद्रीय विद्यालय में, नवोदय विद्यालय में, सैनिक स्कूल में, नीट की परीक्षा में, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने में और क्रीमी लेयर की लिमिट बढ़ाने में, जब भी हमारे नेता ने विषय रखा है तब प्रधानमंत्री ने उसे पर तुरंत निर्णय लेते हुए काम किया है.
आशीष पटेल ने अपना दल की बैठक में गिनाईं अपनी 'गलतियां', पल्लवी पटेल को बताया सरकार का धरना मास्टर
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को उनकी स्थिति के लिए और उसे सकारात्मक निर्णय के लिए पूरे अपना दल परिवार की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों से मैं अखबारों में ज्यादा छप रहा हूं, मेरा सकारात्मक वाला पक्ष रोक दिया जाता है. मेरा नकारात्मक वाला पक्ष छाप दिया जाता है. लोगों से पूछा लड़ना है या डरना है, लोगों ने कहा लड़ना है.
बता दें कि तमाम आरोपों के बीच लखनऊ में अपना दल एस की गुरुवार को बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं.