NDA की बैठक में अनुप्रिया पटेल बोलीं- मैं दिल से चाहती हूं...
NDA की बैठक में अपना दल सोने लाल की नेता अनुप्रिया पटेल ने संविधान भवन में एनडीए की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि
NDA Meeting Anupriya Patel: भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित संविधान भवन में बैठक हुई. इस बैठक में एनडीए के सभी सहयोगी दल मौजूद रहे. बैठक में अपना दल सोनेलाल की नेता, मीरजापुर से सांसद और निवर्तमान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी पहुंचीं. इस बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनने का प्रस्ताव पास किया गया.
अनुप्रिया पटेल ने एक संक्षिप्त संबोधन में कहा कि करोड़ों-करोड़ों देश वासियों के हृदय के बसने वाले पीएम मोदी और सभी वरिष्ठ महानुभाव और केंद्रीय कक्ष में मौजूद एनडीए के सभी नेता गण और सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री और सभी नवनिर्वाचित सांसदों का अपनी पार्टी अपना दल की ओर से अभिनंद करती हूं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हम सबके समक्ष एक प्रस्ताव रखा है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का दिल से समर्थन करती हूं. आपका पूरा एनडीए परिवार आपके पीछे और आपके साथ खड़ा है. आप हमारा नेतृत्व करें और हम राष्ट्रनिर्माण का संकल्प पूरा करने के लिए आपके साथ काम करेंगे.
महाराष्ट्र के सीएम ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का मैं समर्थन देता हूं. पीएम मोदी जी ने 10 सालों में देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करने का काम किया.हमारा अलायंस फेविकोल का जोड़ है, जो टूटेगा नहीं. उधर, चिराग पासवान ने कहा कि आपकी वजह से ही एनडीए को जीत हासिल हुई है। आपकी वजह से जीते हैं.
नीतीश कुमार ने विपक्ष पर बोला हमला...
बिहार के सीएम नीतीश कुमार हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. अगली बार सब हारेगा, जो इधर-उधर जीत गया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से यह पीएम हैं और फिर पीएम बनने जा रहे हैं. हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. अगली बार सब हारेगा, जो इधर-उधर जीत गया है.आगे उन लोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगा. बिहार और देश आगे बढ़ेगा.
नितिन गडतरी ने कहा- मैं...
इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'पिछले 10 साल में उनके(PM मोदी) नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला हमारा देश सुखी हो संपन्न हो समृद्ध हो विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगिन क्षेत्र में उन्नति और विकास हो इसके लिए समर्पित भाव से उन्होंने(पीएम नरेंद्र मोदी) काम किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं उसका अनुमोदन करता हूं. '
यूपी की इन सीटों पर होगा घमासान! NDA-INDIA गठबंधन में जल्द होगी टक्कर, तैयारी तेज
अमित शाह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'अभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा सदन के नेता, BJP संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है, इसका मैं समर्थन करता हूं.यह प्रस्ताव 140 करोड़ की देश की जनता के मन का प्रतिघोष है.'
रक्षा मंत्री ने रखा ये प्रस्ताव
रक्षा मंत्री सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, 'आज हम BJP के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं. मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है.'
जेपी नड्डा क्या बोले?
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, 'आज भारत पुनः इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ NDA की सरकार आ रही है.हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली.10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है और आज 10 साल बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है.'