Anupriya Patel on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है. बीजेपी समेत तमाम सियासी दल इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोल रहे हैं. वहीं अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर राहुल गांधी के मन की बात उनकी जुबान पर भी आ ही गई. 


अनुप्रिया पटेल ने राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रतिक्रिया दी और कहा- 'आखिर दिल की बात जुबान पर आ ही गई. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने कहा कि समय आने पर कांग्रेस आरक्षण खत्म कर देगी. याद कीजिये ये वही राहुल गांधी जी हैं जिन्होंने पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान आरक्षण और संविधान खत्म करने का झूठा भ्रम फैलाया.'



मायावती ने भी साधा निशाना
दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. मायावती ने कहा कि 'केंद्र में काफी लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और न ही देश में जातीय जनगणना. अब इनके इनकी आड़ में कांग्रेस सत्ता में आने के सपने देख रही है. इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी.'


राहुल के इस बयान पर बवाल
दरअसल राहुल गांधी ने अमेरिका के दौरे पर मंगलवार को जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब सही समय होगा, जोकि अभी नहीं है. राहुल ने कहा था, “जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखते हैं, तो आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं, दलितों को 100 रुपये में से 5 रुपये मिलते हैं और ओबीसी को भी लगभग इतनी ही रकम मिलती है. उन्हें भागीदारी नहीं मिल रही है. 


इस बयान पर विवाद के बाद राहुल गांधी ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि वो आरक्षण के खिलाफ नहीं है. हम आरक्षण को 50% की सीमा से आगे लेकर जाएंगे. उनके बयान को गलत तरह से पेश किया जा रहा है. 


UP Police bharti की Answer Key पर आपत्ति दाखिल करने का शेड्यूल जारी, देखें- पूरा अपडेट