Anupriya Patel on Raja Bhiaya: लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया को लेकर बयान दिया था कि राजा का बेटा अब रानी के पेट से नहीं बल्कि ईवीएम से पैदा होता है. जिसके बाद इस बयान पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी. माना जा रहा है कि उनके बयान से राजपूत वोटर्स नाराज हो गए जिसका खामियाजा चुनावों में बीजेपी को उठाना पड़ा. इस मुद्दे पर अनुप्रिया पटेल ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि मैंने क्या गलत कहा था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री और अपनी दल का अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- 'मैंने जो भी कहा था वो संविधान और लोकतंत्र से संबंधित है. मेरी बात सिर्फ उन लोगों को बुरी लगेगी जिन्हें भारत के संविधान में आस्था नहीं है. जो ये मानते हैं कि अभी भी राजा राजघराने में पैदा होते हैं.
राजा भैया पर बोली अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो मानते हैं कि आज देश का राजा या देश का सेवक ईवीएम से जन्म लेता हैं. उन्हें मेरी बात बुरी लगेगी ही नहीं. मैंने तो वहीं कहा ना जो इस देश का लोकतंत्र कहता है. मैंने क्या गलत कहा? क्या देश का संविधान और लोकतंत्र नहीं कहता है कि ईवीएम ही तय करेगा. मतदाता ही सर्व शक्ति मान हैं. यही तो मैंने कहा था, जो नहीं मानता उनको मेरी बात का बुरा लगेगा.
दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान अनुप्रिया पटेल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया पर निशाना साध दिया था और कहा कि अब राजा का बेटा रानी के पेट नहीं बल्कि ईवीएम से पैदा होता है. उनके इस बयान का क्षत्रिय समाज में विरोध देखने को मिला और उनके बयान पर सवाल उठाए थे.
उनके इस बयान पर राजा भैया की प्रतिक्रिया सामने आई थी, उन्होंने कहा कि ईवीएम से राजा नहीं जनसेवक पैदा होता है. ईवीएम से पैदा होने वाला अगर खुद को राजा मान ले तो लोकतंत्र की मूल भावना ही खत्म हो जाएगी. राजतंत्र तो कब का ख़त्म हो गया. कुछ कुंठित लोग ऐसी बातें करते हैं मुझे कोई शिकायत नहीं है.
यूपी में सीएम योगी Vs केशव प्रसाद मौर्य पर अनुप्रिया पटेल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'वो दिल्ली में...'