(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Suar Bypoll: रामपुर में मिली जीत के बाद अनुप्रिया पटेल की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए...'
Swar Bypoll Result: रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ था. स्वार सीट पर 6 जबकि छानबे सीट पर 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
Suar Assembly Bypoll Result Live: स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों में अपना दल के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने 8,824 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल(एस) उम्मीदवार रिंकी कोल ने 9589 वोटों से जीत हासिल की है. इस जीत के बाद अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जीते हुए उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
इस जीत के बाद अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत है. बता दें कि अपना दल (एस) एनडीए का हिस्सा है.
रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ था. स्वार सीट पर 6 जबकि छानबे सीट पर 8 उम्मीदवार मैदान में थे. स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहन और अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी को मैदान में उतारा था. वहीं छानबे सीट से सपा ने कीर्ति कोल जबकि अपना दल ने रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया था.
शफीक अहमद ने आजम खान पर बोला हमला
स्वार सीट पर जीत के बाद अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने आजम खान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजम खां कहते थे कि अब्दुल्ला को कोई नहीं हरा सकता है. आज आजम खां का घमंड टूटा है.
स्वार सीट पर 1996 के बाद पहली बार बीजेपी गठबंधन को जीत नसीब हुई है. यह सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की परम्परागत सीट मानी जाती थी, अब इस सीट पर शफीक अहमद अंसारी प्रदेश में बीजेपी गठबंधन के पहले निर्वाचित विधायक बने हैं. इसी के साथ रामपुर की पांच विधानसभा सीटों में से चार पर बीजेपी का कब्जा हो गया है.