नए साल पर कड़ाके की ठंड के बीच गोमती नदी के किनारे सपा नेता ने किया हठ योग, सामने आया वीडियो
Anurag Bhadouria Hatha Yoga: सपा नेता अनुराग भदौरिया ने कहा इंसान का शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाने में मदद करता है और दिव्य प्रभाव प्रतिपादित करता है. नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
Anurag Bhadouria Hatha Yoga News: आज यानी 1 जनवरी 2025 से नए साल की नई शुरुआत हो चुकी है और नए साल के पहले दिन को लोग अलग-अलग अंदाज में मना रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता और प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भी नए साल के पहले दिन खास बनाते हुए अलग अंदाज में मनाया है. सपा नेता अनुराग भदौरिया ने नए साल पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कड़ाके की ठंड में गोमती नदी के किनारे हठ योग किया है, जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है.
सपा नेता अनुराग भदौरिया ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा-"नये वर्ष में पूरी देश और दुनिया से आग्रह है नफ़रत और हिंसा की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिये. इसके लिए मैंने आज सुबह उठकर कड़ाके की ठंड में गोमती नदी के किनारे हठ योग किया. हठयोग से मानसिक तौर पर शांति मिलती है और व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचय होता है. इंसान का शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाने में मदद करता है और दिव्य प्रभाव प्रतिपादित करता है. नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है."
नये वर्ष में पूरी देश और दुनिया से आग्रह है नफ़रत और हिंसा की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिये।
— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) January 1, 2025
इसके लिए मैंने आज सुबह उठकर कड़ाके की ठंड में गोमती नदी के किनारे हठ योग किया।
हठयोग से मानसिक तौर पर शांति मिलती है और व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचय होता है।
इंसान का… pic.twitter.com/7XofIFhnBJ
अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं अनुराग भदौरिया
बता दें कि सपा नेता और प्रवक्ता अनुराग भदौरिया अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं और हर मुद्दे पर वह बेबाक तरीके से प्रतिक्रिया देते हैं. टीवी डिबेट में भी वह मुद्दों पर आक्रामक तरीके से रहते हैं और उनके हरे कुर्ते के पहनावे की भी काफी चर्चा रहती है. इससे पहले भी उनके कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो चर्चा का विषय रहे हैं. अब नए साल पर सपा नेता का हठ योग का वीडियो भी चर्चा में है जो खुद ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है.
अखिलेश यादव के इस दांव से यूपी में परेशान बीजेपी! 2024 की रणनीति पर ही लड़ेंगे 2027 की सियासी जंग?