लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन को लेकर दिये बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण बयान है. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा और दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि एक युवा नेता कोरोना वैक्सीन को राजनीतिक पार्टी से जोड़ रहा है.


अखिलेश यादव राजनीति कर रहे हैं


अनुराग ठाकुर ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुये कहा कि अखिलेश यादव राजनीति से ऊपर उठकर कुछ सोच नहीं सकते.





गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है.


नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है. ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना. उन्होंने कहा, "मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं."


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंड: जोशीमठ में जम गई नीति घाटी, टिम्बर महादेव बन गये बाबा बर्फानी