Anurag Thakur Comment On Akhilesh Yadav: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज 23 फरवरी को मतदान (Forth Phase Voting) हो रहा है. चौथे चरण में राज्य की 59 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. ऐसे में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एक बार फिर आतंकवाद को लेकर घेरा. अनुराग ठाकुर ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो उनकी लिस्ट में सिर्फ माफिया और अपराधी ही नजर आते थे लेकिन अब उनके तार आतंकवाद से भी जुड़ने लगे है. उन्होंने दावा किया यूपी में अखिलेश नहीं आने वाले हैं.
अखिलेश पर अनुराग ठाकुर का निशाना
चौथे चरण के मतदान के बीच केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि "पहले से लेकर चौथे चरण तक समाजवादी पार्टी की लिस्ट में अपराधी और माफिया ही नज़र आते थे, लेकिन अब उनके आतंकवादियों से भी तार जुड़े नज़र आते हैं. योगी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है. राज्य की जनता विकास की रफ्तार को और आगे बढ़ाना चाहती है. यूपी का ये ही जनादेश है. अखिलेश यादव नहीं आ रहे हैं."
जीत को लेकर बीजेपी-सपा के दावे
दरअसल यूपी में इस बार सत्ताधारी बीजेपी को समाजवादी पार्टी से जबर्दस्त टक्कर मिल रही है. बीजेपी लगातार दावा कर रही है कि इन चुनावों में वो एक बार फिर से 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है, जिसके साथ वो प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. वहीं सपा भी पीछे नहीं हैं. अखिलेश यादव भी लगातार अपनी जीत का दम भर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election: 'मन की बात' के जरिए BJP की बूथ जीतने की तैयारी, जेपी नड्डा ने बनाई ये रणनीति