Akhilesh Yadav On Budget: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में बीजेपी में मिली हार का जिक्र कर बिना नाम लिए सीएम योगी पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि जिसने हराया उसको हटा नहीं पा रहे.


उन्होंने कहा कि जब से यूपी से हारे हैं तब से कोई नमस्कार नहीं कर रहा है. तकलीफ वो है आपको. वो वीडियो हमने देखा है कि कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है. देख नहीं रहा है. कोई अपने आपको बहुत ताकतवर कहते थे जिसने हराया उसको नहीं हटा पा रहे है.


अखिलेश यादव ने कहा कि यह चलने नहीं गिरने वाली सरकार है. साइकिल हमारा चुनाव चिन्ह है, साइकिल के ही भरोसे सरकार चल रही है. साइकिल हट गई तो कहां जाओगे?


बजट 2024 पर चर्चा में अखिलेश यादव का NDA सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- यूपी को कुछ नहीं मिला


उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में यूपी को कुछ नहीं मिला , बजट में यूपी को अनदेखा किया है. आज फिर से रेल एक्सीडेंट की खबर सुनी है. पेपर लीक और रेल एक्सीडेंट को लेकर चैलेंज ले रखा है सरकार ने . सरकार कहती थी किसानो की आय़ दुगनी कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


सपा प्रमुख ने पूछा कि ग्लोबल वार्मिंग के लिए सरकार क्या कर रही है? कुछ नहीं किया. कन्नौज सांसद ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 साल में खाद की बोरी को इतना छोटा कर दिया गया पारले जी से यही सिखा है. इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि अगर आप बक्सर से भागलपुर एक्सप्रेस वे दे रहे हैं केवल बिहार को खुश करने के लिए तो आप हमारे स्टेट के लिए कोई नया एक्सप्रेस वे क्यों नहीं दे रहे हैं?


भाषण अंत में अखिलेश ने बुनियाद को नकार कर जो इमारते उठाएंगे... हम भी देखेंगे किस मंजिल तक जाएंगे...