Anurag Thakur Questions Akhilesh Yadav: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने अखिलेश यादव के पांच साल के शासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपनी 5 साल की सरकार क्या कर पाए थे? जिस इत्र की बात वो सारी दुनिया में करते थे, उसकी खुशबू पूरे देश और दुनिया में पहुंची है. मंत्री ने कहा कि आज इत्र कारोबारी के घर 200 करोड़ पकड़े जाने है पर अखिलेश यादव को परेशानी हो रही है? अगर सपा के उस इत्र कारोबारी से संबंध नहीं है तो सपा को इतनी मिर्ची क्यों लग रही है? उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ये बार-बार क्यों कह रहे हैं कि अभी इनकम टैक्स की रेड हुई है, ईडी की अभी बाकी है? जिसको देश का टैक्स चुराने वाले का दर्द है, इससे साफ पता चलता है कि इससे किसकी सांठ-गांठ और किसके तार जुड़े हुए है ?
अखिलेश ने अपने शासन में क्या कर पाए: अनुराग ठाकुर
यूपी के बलिया में केंद्रीय खेल, युवा कार्यक्रम एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव 5 साल सरकार में रहे तब क्या-क्या कर पाए? कानपुर में इत्र कारोबारी के पर हुई छापेमारी को लेकर मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एजेंसी ने कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि ये पैसा गरीब के विकास और उत्थान पर खर्चा होना चाहिए था लेकिन वो नहीं हुआ. सपा को इस पर एजेंसियों को बधाई देनी थी लेकिन सपा के लोग इसका विरोध करते हैं कि इनकम टैक्स के बाद ED भी आएगी. देश में केवल सपा के लोगों को ही इसका दर्द क्यों हो रहा है? इस इत्र वाले से सपा का क्या संबंध है?
यह भी पढ़ें-
चुनाव से पहले रसोइयों और अनुदेशकों को CM योगी आदित्यनाथ की सौगात, इतना बढ़ाया मानदेय