1982 में आई इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक में लीड़ रोल निभाएंगी Anushka Sharma
Bollywood एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की अगली फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब लगता है कि फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि खबर आ रही है कि वो एक सुपरहिट फिल्म की रीमेक में नजर आने वाली हैं।
इन दिनों बॉलीवुड में रीमेक का चलन चल पड़ा है। हर बड़ा स्टार किसी ना किसी फिल्म के रीमेक में काम कर रहा है। वहीं बॉलीवुड गलियारों में काफी समय से ऐसी चर्चा हो रही है कि, डायरेक्टर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ मिलकर 1982 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)और हेमा मालिनी (Hema Malini) की सुपरहिट फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' (Satte Pe Satta) का रीमेक बनाने वाली हैं। वहीं जब से ये खबरें आईं हैं तभी से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं और साथ ही इस बात की अनाउंसमेंट का भी इंतजार कर रहे हैं कि, आखिर कौन सा स्टार इस फिल्म में काम करने वाला है।
इस फिल्म के लिए पहले ही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)का नाम सामने आ चुका है। लेकिन इंतजार था तो फिल्म की लीड़ एक्ट्रेस का। खबरों की माने तो फिल्म के मेकर्स ऋतिक के साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)को इस रीमेक के लिए फाइनल करना चाहते हैं। अब इस बीच फिल्म में अनुष्का शर्मा का किरदार किस तरह का होगा इसका खुलासा भी हो चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार जहां ऑरिजनल फिल्म में हेमा मालिनी ने नर्स का किरदार निभाया था, तो वहीं अनुष्का इसके रीमेक में ग्लैमरस टीचर के रोल में दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ेंः
Jackie Shroff-Tiger Shroff के अलावा बॉलीवुड की इन 4 बाप-बेटे की जोड़ी ने कमाया खूब नामअनुष्का फिल्म में शॉर्ट जैकेट्स और समर ड्रेसेस में नजर आएंगी। वहीं ऑरिजनल फिल्म में रंजीता द्वारा निभाए गए किरदार को इस फिल्म में बबली गर्ल प्रीति जिंटा (preity zinta) निभाने वाली हैं। अगर ये खबरें सही होती हैं तो एक बार फिर इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों ने 'कोई मिल गया', 'मिशन कश्मीर' और 'लक्ष्य' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
यह भी पढ़ेंः
क्या आप इन तस्वीरों को देखकर पहचान सकतें हैं कौन है ये स्टार?इसके अलवा अनुष्का शर्मा ने भी 'जीरो' (Zero) के बाद कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। उनके फैंस इस ख्वाहिश में हैं कि कब उनकी कोई फिल्म आएगी। लगता है फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।