अनुष्का काम करते वक्त उबासी लेते हुए आई नजर, वीडियो हो रही हैं वायरल
अनुष्का शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का शर्मा उबासी लेते हुए दिख रही हैं।
मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क। अनुष्का शर्मा फिल्म जीरो में नजर आई थीं। इस फिल्म में अनुष्का के साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। अनुष्का शर्मा ने इन दिनों फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। ज्यादातर अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ घूमते हुए दिखाई दे रही हैं, लेकिन अनुष्का शर्मा कई एड्स में नजर आती रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं अनुष्का शर्मा अपने फैंस के लिए फोटोज और वीडियो शेयर करना नहीं भूलती। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड द शूट की वीडियो शेयर की जो काफी वायरल हो रही है।
No ! I wasn't yawning at work . Obviously not pic.twitter.com/2CyuIK8FyX
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 18, 2019
अनुष्का शर्मा इस वीडियो में शूटिंग के दौरान उबासी लेते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो में किसी शूटिंग के सेट पर अनुष्का कई बार जम्हाई लेते और सेट पर मस्ती करते हुएनजर आ रही हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा हैं कि, नहीं! मैं काम के दौरान उबासी नहीं ले रही थी। बिल्कुल भी नहीं।