UP News: उत्तर प्रदेश में जल्द बनेगा एक नया जिला? राज्य के कैबिनेट मंत्री ने दी ये बड़ी जानकारी
Uttar Pradesh News: धर्मपाल सिंह ने बताया कि आंवला को जिला बनाने के लिए लम्बे समय से मांग चल रही है. उन्होंने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा था जिसपर सीएम योगी ने सहमति भी जताया दी.
![UP News: उत्तर प्रदेश में जल्द बनेगा एक नया जिला? राज्य के कैबिनेट मंत्री ने दी ये बड़ी जानकारी Aonla will be made new district in Uttar Pradesh MLA and cabinet minister Dharampal Singh says ANN UP News: उत्तर प्रदेश में जल्द बनेगा एक नया जिला? राज्य के कैबिनेट मंत्री ने दी ये बड़ी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/3b2573e55274be207943315f3ec17fb4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जल्द ही एक और जिला बढ़ने वाला है. वर्तमान में यूपी में 75 जिले है लेकिन अब एक और जिला बढ़ सकता है. ये जिला बरेली का आंवला होगा. आंवला से विधायक और कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी. कैबिनेट मंत्री ने इसके लिए प्रयास भी शुरू कर दिए है. धर्मपाल सिंह ने बताया कि आंवला को जिला बनाने के लिए लम्बे समय से मांग चल रही है. उन्होंने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को आंवला को जिला बनाने का प्रस्ताव भेजा था जिसपर सीएम योगी ने सहमति भी जताया दी
किन क्षेत्रों को मिलाकर बनेगा
इसके बाद शासन से प्रस्ताव के बिंदुओं पर जिला बनाने के लिए रिपोर्ट मांगी गई थी. वो रिपोर्ट भी शासन को भेज दी गई है. कैबिनेट मंत्री ने आंवला को जिला बनाने का इतिहास भूगोल भी बता दिया. उन्होंने बताया कि आंवला महाभारत काल में उत्तरी पांचाल की राजधानी रह चुका है. उन्होंने बताया कि रामपुर का शाहबाद, बदायू का दातागंज और बीसौली को मिलाकर आंवला को जिला बनाया जाएगा. गौरतलब है कि आंवला बरेली जिले में है. यह लोकसभा क्षेत्र भी है.
UP में बुल्डोजर का खौफ, शख्स ने SDM से लगाई अर्जी- मेरा घर अवैध है, इसे गिरा दीजिए, जानें पूरा मामला
क्या है आंवला का ऐतिहासिक महत्व
आंवला का रामनगर ऐतिहासिक स्थल है. यहां पर अहिक्षत्र का किला है, जिसे भीम की गदा भी कहा जाता है. रामनगर में ही जैन धर्म के भगवान पार्श्वनाथ का मंदिर है. यहां भगवान ने तपस्या करके ज्ञान प्राप्त किया था. पार्श्वनाथ जी का जन्म तीन हजार साल पहले वाराणसी में हुआ था. हर साल यहां विशाल मेला लगता है जहां दुनियाभर से बड़ी संख्या में जैन धर्म के लोग आते हैं. इसके अलावा आंवला में इफको खाद की फैक्ट्री है. आंवला में ही हिंदुस्तान, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के डिपो हैं.
UP Politics: बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)