Aparna Yadav News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को यूपी सरकार ने राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं अब खबरें हैं कि अपर्णा यादव इस पद को लेकर नाराज हैं और सूत्रों की मानें तो उनकी सपा में वापसी हो सकती है. अपर्णा यादव पिछले सात साल के राजनीतिक सफर में भले ही एक्टिव हैं लेकिन उन्हें अभी तक कोई बड़ी जिम्मेदारी और पद नहीं मिली था. 


बीजेपी नेता अपर्णा यादव का वैसे तो कोई लंबा राजनीतिक सफर नहीं रहा है. साल 2017 में अपर्णा यादव ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा, अपर्णा यादव ने 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में अपर्णा यादव ने बीजेपी की उम्मीदवार रहीं रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था. वहीं इस चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली. वहीं सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपर्णा यादव की गौशाला की निरीक्षण किया था, जिसकी काफी चर्चा रही थी.


लोकसभा चुनाव में भी नहीं मिला टिकट


वहीं अपर्णा यादव साल 2022 में बीजेपी में शामिल हुई थीं और माना जा रहा था कि उन्हें बीजेपी विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है. हालांकि अपर्णा यादव को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था, फिर भी अपर्णा ने विधानसभा 2022 में जमकर पार्टी का प्रचार किया था. इसके बाद काफी चर्चा रही थी कि बीजेपी अपर्णा को विधान परिषद के लिए भेजेगी, लेकिन यह भी सिर्फ चर्चा ही रही. फिर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपर्णा यादव का नाम काफी सामने आया कि वह मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी लेकिन उन्हें इस चुनाव में भी खाली हाथ रहना पड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 में अपर्णा यादव ने बीजेपी के लिए प्रचार किया और बीजेपी की लाइन के मुताबिक हर मुद्दे पर अपनी बात भी रखी. 


अपर्णा यादव भले ही बीजेपी में हो लेकिन आज तक उन्होंने कभी भी सपा मुखिया अखिलेश यादव पर खुलकर निशाना नहीं साधा. इतना ही नहीं उन्होंने साफ कहा था कि वह अपने परिवार का बहुत सम्मान करती हैं. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान डिंपल यादव ने भी अपर्णा यादव को लेकर कुछ बड़ा बयान नहीं दिया था, उन्होंने कहा था कि वह उनका काफी सम्मान करती हैं. 


अपर्णा यादव से शिवपाल यादव से मुलाकात


अब यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले यूपी सरकार ने अपर्णा यादव को यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है. इसे अब संयोग कहें या बीजेपी की रणनीति. उपचुनाव से पहले बीजेपी ने उन्हें जिम्मेदारी तो दी है लेकिन वह नाराज बताई जा रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में सपा नेता शिवपाल यादव से भी मुलाकात की है. उनकी इस मुलाकात के बाद यूपी की सियासी हलचल भी तेज है.


योगी सरकार के फैसले से नाराज अपर्णा यादव पहुंचीं दिल्ली, इन नेताओं से हो सकती है मुलाकात