UP News: मैनपुरी लोकसभा और यूपी की दूसरी सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार (11 नवंबर) को सीएम आवास पर बैठक होनी है. उससे पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें लगने लगी हैं. दरअसल, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha seat) खाली हुई है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं कि है और ऐसे में अपर्णा यादव की इस मुलाकात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
बीजेपी के फैसले पर टिकीं सबकी नजरें
अब शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में उपचुनावों को लेकर क्या फैसला होता है, इस पर सबकी नजरें टिक गई हैं. अपर्णा यादव को क्या बीजेपी इन उपचुनावों में मौका देगी, इस सवाल का जवाब कल मिलने की उम्मीद है. मैनपुरी सीट पर उपचुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. मतदान पांच दिसंबर को और मतों की गिनती आठ दिसंबर को होनी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने 2012 और 2014 में कन्नौज लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था.
बीजेपी ने सपा पर बोला हमला
उम्मीदवार की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए, बीजेपी ने कहा कि सपा वंशवाद की राजनीति से बाहर नहीं आ सकती है. बीजेपी ने कहा कि लोग इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अच्छे काम को देखकर पार्टी को वोट देंगे. राजनीतिक गलियारों में इस सीट के लिए यादव परिवार की अगली पीढ़ी के तेज प्रताप यादव का नाम पार्टी के संभावित उम्मीदवार के रूप में चल रहा था लेकिन गुरुवार को अंतिम फैसला डिंपल यादव के नाम पर हुआ.
अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल और जसवंत नगर शामिल हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां समाजवादी पार्टी ने तीन सीटें जीती थी वहीं बीजेपी को दो सीटें मिली थीं.
यह भी पढ़ें: Mainpuri Bypoll: मैनपुरी उपचुनाव पर शिवपाल यादव ने नहीं खोले पत्ते, डिंपल यादव हैं सपा उम्मीदवार