UP Politics: अपर्णा यादव ने सपा की कार्यशैली पर उठाए सवाल, MLC प्रत्याशी कीर्ति कोल का नामांकन रद्द होने पर दिया बड़ा बयान
UP News: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने फिर से समाजवादी पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
![UP Politics: अपर्णा यादव ने सपा की कार्यशैली पर उठाए सवाल, MLC प्रत्याशी कीर्ति कोल का नामांकन रद्द होने पर दिया बड़ा बयान Aparna Yadav raised questions on the working style of Samajwadi party ann UP Politics: अपर्णा यादव ने सपा की कार्यशैली पर उठाए सवाल, MLC प्रत्याशी कीर्ति कोल का नामांकन रद्द होने पर दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/1f681614fb5f99585484bf94ec90e8041659529034_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aparna Yadav Latest News: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने फिर से समाजवादी पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. वहीं, सपा नेता रामगोपाल यादव के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को राजनीति करार दिया. शिवपाल सिंह यादव द्वारा रामगोपाल यादव की सीएम योगी से मुलाकात पर ट्वीट कर न्याय की लड़ाई को अधूरा बताए जाने का अपर्णा यादव ने समर्थन किया है.
रामगोपाल यादव की सीएम योगी से मुलाकात पर अपर्णा यादव ने कहा, 'प्रदेश के मुखिया से कोई भी व्यक्ति मिलना चाहता है. यहां तो सभी लोग मिलना चाहते हैं. अपनी अभिव्यक्ति के लिए उन्होंने भी अपना एक माध्यम चुना और अपनी बात महाराज जी के सामने रखी और महाराज जी ने उनकी बात को सुना.' अपर्णा यादव ने आगे कहा, 'राम गोपाल यादव का जो पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है उस पर विशेष चर्चा करने की बात नहीं है क्योंकि उस पत्र में केवल दो ही व्यक्तियों का नाम लिखा हुआ है. पीएम मोदी के शासन में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी हुई है और सभी को न्याय मिल रहा है. बात देश की हो या प्रदेश की हो अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो दंड नियम जो बने हुए हैं उनका पालन कराया जाएगा.'
शिवपाल यादव का किया समर्थन
रामगोपाल यादव के सीएम से मुलाकात पर शिवपाल सिंह यादव ने सवाल उठाए. इस बारे में अपर्णा यादव ने कहा, 'चाचा जी ने अपनी बात को रखा है और उनका पत्र को भी सामने रखा है और उन्होंने जो बातें रखी हैं उन बातों से कई लोग सहमति रखते हैं. रामगोपाल यादव का कहना है कि पिछड़ों पर ज्याती होती हैं उनको यह देखना चाहिए कि आदिवासी महिला आज राष्ट्रपति बनी है तो ऐसा दूसरे देश में देखने को नहीं मिलता, यह बहुत बड़ी बात है. द्रोपति मुर्मू राष्ट्रपति बनी हैं यह बहुत बड़ी बात है और यहां किसी के साथ कोई अन्याय नहीं हो रहा है.'
विधान परिषद चुनाव के लिए सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा खारिज होने पर अपर्णा यादव ने कहा, 'विधान परिषद प्रत्याशी का पर्चा खारिज हुआ उसके लिए हर पार्टी में एक टीम होती है और हर चीज को लेकर जांच होती है. क्या उम्र है, क्या क्वालिफिकेशन है लेकिन किसी को प्रत्याशी बनाने से पहले सही से जांच करना चाहिए था.'
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)