UP Election: मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी के समर्थन में कानपुर देहात में चुनाव प्रचार किया. इस मौके पर उन्होंने तमाम विरोधी दलों पर निशाना साधा और बीजेपी की जीत का दावा किया. अपर्णा सपा मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया और यूपी में ममता बनर्जी के प्रचार करने पर भी निशाना साधा. अपर्णा यादव कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंची थी.
अपर्णा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
अपर्णा यादव ने यूपी में अखिलेश यादव के समर्थन में उत्तरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आड़े हाथ ले लिया, और कहा कि बंगाल में खदेड़ा हो बे तो इस बार यूपी में झेला हो बे. अपर्णा यादव ने कहा, कहां की ममता दीदी, यहां पर क्यों आई हैं एक मुख्यमंत्री अपना प्रदेश छोड़कर उत्तर प्रदेश में क्या कर रहा है. हमें किसी भी तरीके की बंगाली बैसाखी की जरूरत नहीं है. जिस तरह से ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश को गुंडा कहा है, आप पूछिए उनसे कि वह किस अधिकार से यहां पर आई हैं. यूपी में सबका स्वागत है और हम ममता बनर्जी को आप कहकर स्वागत कर रहे हैं, आप ये बताइए कि क्या तिलक लगाना गुनाह है. क्या यूपी के लोग गुंडे हैं.
बीजेपी की जीत का किया दावा
अपर्णा से जब अखिलेश यादव की 300 पार के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उनके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं. वो यहां बीजेपी का प्रचार करने आई हैं और बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत रही है. अपर्णा ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का उत्तम प्रदेश बनेगा. जिसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. 10 मार्च को सभी लोग जय सियाराम का नारा लगाकर मुंह तोड़ जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें-