लखनऊ: एक तरफ अखिलेश यादव मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने पर चंदाजीवी कहकर तंज कसते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी परिवार की ही सदस्य और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कार्यकर्ताओं साथ राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख 11,000 रुपए की धनराशि दी है. इतना ही नहीं अपर्णा यादव ने धनराशि देने की फ़ोटो ट्वीट कर पीएम मोदी को भी टैग किया है. अब इन सबको लेकर सियासत भी गर्म हो गयी है. अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव के बयान पर भले ही टिप्पणी न कि हो लेकिन इतना ज़रूर कहा कि जो भी लोग राजनीति कर रहे वो राम को पढ़ लेंगे, मनन कर लेंगे, चिंतन कर लेंगे तो भारत मे रामराज्य की स्थापना हो जाएगी.


सबका मंदिर है, सबको योदगान देना चाहिये


अपर्णा यादव ने कहा कि, राम मंदिर राष्ट्र मंदिर के रूप में उभर कर आ रहा है. ये सबका मंदिर, सबको योगदान देना चाहिए. अखिलेश यादव के चंदा जीवी वाले बयान पर अपर्णा ने कहा कि मैं अपना कार्य देखती, जो सही लगता है करती हूं. राम मेरे इष्ट हैं, राम भारत का चरित्र हैं. उन्होंने कहा राममंदिर के लिए पीढ़ियां निकल गईं. ये इतिहास रच रहा है कि राम मंदिर बन रहा है. कितने लोग इसमें प्राणों की आहुति दे चुके हैं. अपर्णा ने कहा कि, इतिहास का हम एक हिस्सा बने इससे ज्यादा गर्व का विषय नहीं हो सकता. भारत में कब से चल रहा था कि कब मंदिर बनेगा, अब जब बन रहा तो खुलकर योगदान देना चाहिए. अपर्णा ने कहा कि हम यादव हैं, हमारे लिए मर्यादा पुरुषोत्तम राम सर्वश्रेष्ठ विष्णु का अवतार हैं. यादव लोग हमेशा से कृष्ण की उपासना करते आये हैं, राम भी अवतार हैं, श्री हरि विष्णु के.


अखिलेश के बयान पर कुछ यूं बोलीं अपर्णा


अपर्णा ने अखिलेश के बयान पर भले कुछ न कह लेकिन ये जरूर बोलीं कि अगर कोई राजनीतिक टिप्पणी कर रहा तो उसका मंतव्य है. उन्होंने कहा कि, राम भारत का चरित्र हैं, लोग आज भी बेटे को राम जैसा बनाना चाहते हैं, जो राजनीति कर रहे हैं, वो राम को पढ़ लेंगे, मनन कर लेंगे, चिंतन कर लेंगे तो भारत में राम राज्य की स्थापना हो जाएगी. समर्पण राशि से जुड़े अपने ट्वीट में पीएम मोदी को टैग करने पर अपर्णा बोली मोदी जी सबके पीएम, एक भारतीय के नाते मेरे भी पीएम. मुझे लगा उन्होंने शिलान्यास किया था तो उनको भी टैग करना चाहिए. राम मंदिर हर एक के संकल्प से बन रहा है. ये भाग्यवान सरकार की राम मंदिर इनकी सरकार में बन रहा, लेकिन किसी पर्टिकुलर सरकार का श्रेय नहीं कह सकते. हां, इस सरकार को एक अंग कह सकते हैं कि बड़ी भूमिका है. अपर्णा ने कहा आदरणीय सुप्रीम कोर्ट ने बहुत न्यायिक फैसला दिया इसके लिए धन्यवाद.


ये भी पढ़ें.


स्वच्छ निर्मल गंगा के लिये संघ प्रमुख ने प्रयागराज में दिया बड़ा संदेश, कहा- राम मंदिर की तरह चलाया जाए अभियान