Watch: रामलला के दर्शन कर खुशी से झूम उठीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू, पीएम मोदी का किया गुणगान
Aparna Yadav News: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुईं थी. उन्होंने राम मंदिर के दर्शन कर तस्वीरें शेयर की हैं.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह इतना भव्य और दिव्य रहा कि पूरी दुनिया ने इसका नजारा देखा. इस समारोह में देश की तमाम जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं, इनमें समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्ण यादव भी हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्होंने भी रामलला के दर्शन किए, इस दौरान वो बेहद खुश दिखाई दीं. अपर्णा यादव ने राम मंदिर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वो रामलला के दर्शन के बाद ख़ुशी से झूमती हुई दिखाई दे रही हैं.
बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान श्री रामलला के दर्शन करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर राम मंदिर की कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो मंदिर की सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'श्री राम राम रामेती रमे रामे मनोरमे ।। अविसर्मरणीय पल भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर धन्यवाद प्रधानमंत्री जी.. जय श्री राम.'
अयोध्या में पीएम मोदी ने 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी. प्राण प्रतिष्ठा के बाद समारोह में देश के कोने-कोने से आई दिग्गज हस्तियों ने भी प्रभु राम के दर्शन किए थे. अपर्णा यादव की तस्वीरों में राम मंदिर का भव्य स्वरुप दिखाई दे रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन 23 जनवरी से राम मंदिर को सभी भक्तों के लिए खोल दिया गया है. मंगलवार को पहले दिन यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक दिन में राम मंदिर के पाँच लाख भक्तों ने दर्शन किए.
अयोध्या आने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी ओर से तैयारियां की हैं, पहले दिन इतनी बड़ी संख्या में भक्त पहुँचेंगे इसका अनुमान प्राशन को भी नहीं था, जिसके चलते थोड़ी अव्यवस्था ज़रूर देखी गई, लेकिन अब उसे भी सुधार लिया गया है. मंदिर परिसर में सुरक्षा को और बढ़ाया गया है. वहीं वीआईपी मेहमानों से अगले दस दिनों तक अयोध्या नहीं आने की अपील की गई है.
Ram Mandir Darshan: सीएम योगी समेत यूपी सरकार कब करेगी रामलला के दर्शन? पता चली तारीख, जानें- यहां