UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की पार्टी अपना दल (एस) (Apna Dal S) ने दो और उम्मीदवारों के नामों को एलान कर दिया है. अपना दल यूपी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. अपना दल ने जिन दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं वो सीटे हैं वाराणसी जिले की रोहनिया (Rohania) और जौनपुर की मडियाहु सीट (Mariahu), जिसके लिए अपना दल ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. जानिए अपना दल ने यहां से किन्हें टिकट दिया है. 


अपना दल ने इन्हें दिया टिकट


अपने दल एस ने जो सूची जारी की हैं उसमें वाराणसी की रोहनिया सीट से डॉ सुनील पटेल को टिकट दिया गया है जो अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. इनके अलावा जौनपुर की मडियाहु सीट से डॉक्टर आर के पटेल को टिकट दिया गया है.



तीसरे चरण को मतदान 20 फरवरी को


आपको बता दें कि यूपी में दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है. तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी. इसके बाद चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा, जिसमें 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा. यूपी के चुनाव के नतीजे 10 मार्च  को सभी के सामने होंगे.  


ये भी पढ़ें- 


Baghpat: निकाह में भड़क गई दुल्हन तो पिता के साथ हवालात पहुंच गया दूल्हा, जानिए- बागपत की दिलचस्प घटना


UP Election: बीजेपी नेता Rakesh Tripathi को गोली मारने की धमकी, धमकी देने वाले ने खुद को बताया सपा समर्थक