UP Politics: अपने गढ़ को अभेद्य बना रहीं अनुप्रिया पटेल, क्या इस सीट से फिर दांव लगाने की है तैयारी?
Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी अपने गढ़ को मजबूत बनाने में लगी हुई हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हर दल अपने दांव-पेच पर काम करने लगा है. खास तौर पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने जमीन पर अपने संगठन को धार देना शुरु कर दिया है. इन दोनों पार्टियों के साथ सहयोगी दलों ने भी अपने संगठन को लेकर काम शुरु कर दिया है. बीजेपी के सहयोगी दल लगातार अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं. इसकी झलक अपना दल एक की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रमों में दिख रही है.
अनुप्रिया पटेल अपना दल एस की अध्यक्ष होने के साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री भी हैं. अनुप्रिया पटेल से अभी वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. लेकिन बीते दिनों में उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र अपनी सक्रियता बढ़ाना शुरु कर दिया है. अभी संसद का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है, इसके बाद भी अनुप्रिया पटेल जमीनस्तर पर अपने क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रही हैं. अपना दल एस अपने संगठन स्तर पर भी कई बैठक और कार्यक्रम कर रही है.
इन कार्यक्रमों में हो रही शामिल
इस महीने तमाम व्यस्त कार्यक्रम होने के बाद भी अनुप्रिया पटेल दस दिन से ज्यादा अपने क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते देखी गई हैं. इस दौरान उन्होंने संगठन स्तर पर मंडलीय कार्यकर्ता सम्मलेन में भी हिस्सा लिया है और कई जनसभाओं के माध्यम से लोगों से जुड़ी हैं. अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल का मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन कई लोकसभा सीटों पर एक साथ चल रहा है. कई जगहों पर योगी सरकार के मंत्री और अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल भी नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा अनुप्रिया पटेल अपने क्षेत्र के विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी नजर आईं हैं. दरअसल, अपना दल एस ने बीजेपी गठबंधन यानी एनडीए से अगले लोकसभा चुनाव के लिए पांच सीटों की मांग रखी है. अभी अपना दल के दो सांसद हैं. बता दें कि अपना दल के अलावा बीजेपी के यूपी में दो और सहयोगी, निषाद पार्टी और सुभासपा हैं. आगामी चुनाव में इस गठबंधन के बने रहने की संभावना जताई जा रही है.