Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की प्रमुख अनुप्रिया पटेल का एक बयान चर्चा में बना हुआ है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अनुप्रिया पटेल इस बार फिर से मिर्जापुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया द्वारा बीजेपी को समर्थन नहीं देने के बाद उनकी प्रतिक्रिया आई है.
अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब राजा लोकतंत्र में रानी की पेट से पैदा नहीं होता है. अब राजा ईवीएम की बटन से पैदा होता है. स्वघोषित राजाओं को लगता है कुंडा उनकी जागीर, उनके भ्रम को तोड़ने का अब आपके पास आपके पास अब बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है. मैं आपसे कहना चाहती हूं कि इस बार ईवीएम का बटन दबाने जाएंगे तो याद रखिएगा कि केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान है.
Lok Sabha Election 2024: 'अमेठी से स्मृति ईरानी के वापसी का टिकट बुक', कांग्रेस नेता का दावा
किसी को समर्थन नहीं देने का ऐलान
गौरतलब है कि बीते दिनों राजा भैया की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद बीजेपी को समर्थन देने के संकेत मिले थे. लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए किसी भी दल को समर्थन नहीं देने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
बता दें कि सूत्रों की दावा है कि उनके ज्यादातर समर्थक समाजवादी पार्टी का साथ दे रहे हैं. राजा भैया ने अपने बयान में कहा था कि हमारे समर्थक जिसको चाहें अपने मन से वोट कर सकते हैं. हालांकि उनके ऐलान के बाद से सियासी बयानबाजी जारी है.
जानकारों की मानें तो राजा भैया का प्रतापगढ़, कौशांबी और इलाहाबाद सीट पर असर रहता है. यह तीनों की सीटों पर बीते चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.