UP Politics: चंद्रशेखर आजाद से मिले अनुप्रिया पटेल के सुर, उनकी मांग का कर दिया समर्थन, जानें क्या कहा
UP Politics: अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने नगीना के सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की एक मांग का समर्थन किया है. अब इसके बाद फिर सियासी हलचल तेज होने की संभावना है.

UP News: प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग बीते कुछ दिनों के दौरान एक बार फिर से तेज हुई है. बीते दिनों नगीना (Nagina) लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने संसद में एक निजी विधेयक पेश किया था. उन्होंने इस विधेयक में एसपी, एसटी और ओबीसी (OBC) के लिए निजी क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थानों और उन अन्य प्रतिष्ठानों में आरक्षण की मांग की थी, जिसमें कम से कम 20 लोग काम करते हैं. अब उनकी मांग को समर्थन मिलते हुए नजर आ रहा है.
अब केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग का समर्थन करते हुए एक बयान दिया है. उन्होंने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, 'अभी तक ऐसा कोई मुद्दा आया नहीं है. लेकिन अगर आता है तो मैं अपनी पार्टी के ओर से अपनी बात जरूर रखूंगी. ये एक ऐसा विषय है जिसपर बहुत व्यापक चर्चा करने की जरूरत है.'
गंभीरता से ध्यान नहीं दिया... अनुप्रिया पटेल ने बताया क्यों लिखनी पड़ी सीएम योगी को चिट्ठी
व्यापक चर्चा की जरूरत- केंद्रीय मंत्री
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुझे लगता है कि जब चर्चा होगी तो इसका कोई न कोई हल निकलकर सामने आएगा. प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग को सिरे से खारिज नहीं करना चाहिए, बल्कि ये एक ऐसा विषय है जिसपर एक व्यापक चर्चा की आवश्यकता है. व्यापक विमर्श से ही उचित रास्ते और फैसले होंगे. मैं तो कहूंगी कि ये लंबे वक्त से बात आ रही है तो विचार होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि देश में बड़े-बड़े अनुभवी लोग हैं और उनलोगों के इसपर विचार निकलकर आएंगे तो निश्चित रूप से एक उचित रास्ता भी निकलेगा. गौरतलब है कि बीते दिनों अपने निजी विधेयक द्वारा चंद्रशेखर आजाद ने भी केवल सार्वजनिक क्षेत्र के लिए उपलब्ध आरक्षण लाभ को निजी क्षेत्र तक बढ़ा की मांग रखी थी. इस विधेयक को औपचारिक रूप से निजी क्षेत्र में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम, 2024 नाम दिया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

