UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है. इसके साथ अब सहयोगी दल के नेता भी निकलकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को अपना दल के विधायक चौधरी अमर सिंह भी पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. विधायक अमर सिंह ने कहा है कि वे समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.
चौधरी अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की है और वे जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ये सरकार झूठी है. अबतक प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे साथ और भी लोग सपा में शामिल हो सकते हैं.
ये नेता भी दे चुके हैं इस्तीफा
बता दें कि बीजेपी से इस्तीफा देने वालों में दारा सिंह चौहान, तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा, विधायक बृजेश प्रजापति, बिल्हौर से विधायक भगवती प्रसाद सागर, संतकबीरनगर से विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, सीतापुर से विधायक राकेश राठौर, बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना, आरके शर्मा भी शामिल हैं. वहीं, कई और नेताओं के सपा में शामिल होने की खबर है.
ये भी पढ़ें-