UP Election 2022: बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे दिया टिकट
कानपुर नगर के घाटमपुर से श्रीमती सरोज सरोज कुरील को उम्मीदवार बनाया गया है. फर्रुखाबाद की कायमगंज सीट से डॉ सुरभि और बहराइच की नानपारा सीट से राम निवास वर्मा पार्टी के प्रत्याशी होंगे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल सोनेलाल ने तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इनमें दो महिला उम्मीदवार हैं. इसे लेकर पार्टी ने अबतक कुल 4 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इसमें कानपुर नगर के घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र से सरोज कुरील को उम्मीदवार बनाया गया है. फर्रुखाबाद की कायमगंज विधानसभा सीट से डॉ सुरभि और बहराइच की नानपारा विधानसभा सीट से राम निवास वर्मा पार्टी के प्रत्याशी होंगे.
2017 में जीती थी 9 सीटें
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) बीजेपी से साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इसके पहले पार्टी ने रामपुर की स्वार सीट से हैदर अली को टिकट दिया है. सपा ने इस सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि वो कुल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन करके 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें उसे 9 सीटों पर जीत मिली थी.
सात चरणों में होगा मतदान
बता दें कि बीजेपी का प्रदेश में निषाद पार्टी से भी गठबंधन है. प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी. इसके साथ ही सभी दल चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. पार्टियां अपने अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: सपा ने जारी की 56 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, दारा सिंह चौहान को घोसी से दिया टिकट