(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Bypoll Result: उपचुनाव के नतीजों ने बदला समीकरण, विधानसभा में अपना दल (एस) के MLA की संख्या हुई इतनी
Chhanbey and Suar Bypoll Results: उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों छानबे और स्वार पर चुनाव के तहत मतगणना कराई गई जिसमें बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) के दोनों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
UP Bypoll Results: उत्तर प्रदेश की स्वार (Suar) और छानबे (Chhanbey) विधानसभा सीटों पर कराए गए उपचुनावों के परिणाम ने विधानसभा (UP Assembly) की तस्वीर बदल दी है. उपचुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी (BJP) गठबंधन और मजबूत हो गया है. दरअसल, बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने दोनों ही सीट पर जीत हासिल कर ली है जिससे उसके विधायकों की संख्या 11 से बढ़कर 13 हो गई. 403 सदस्यीय विधानसभा में खुद सत्तारूढ़ बीजेपी के 255 विधायक हैं, जबकि एक अन्य सहयोगी निषाद पार्टी के छह विधायक हैं,
उधर, मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के 109 विधायक हैं और उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के पास नौ विधायक हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह विधायक हैं, कांग्रेस और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के दो-दो विधायक हैं और बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा सदस्य की संख्या केवल एक है.
अपना दल के रिंकू कोल और शफीक अहमद अंसारी को मिली जीत
रामपुर जिले की स्वार और मिर्जापुर जिले की छानबे (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में अपना दल (सोनेलाल) ने सपा के उम्मीदवारों को शिकस्त देकर मुख्य विपक्षी दल को झटका दिया है, साथ ही सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के किले पर भी कब्जा कर लिया है. स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपना दल (सोनेलाल) के शफीक अहमद अंसारी ने सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 8724 मतों से हराया. अपना दल (एस) के अंसारी को 68,630 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की अनुराधा चौहान को 59,906 वोट मिले. दूसरी तरफ आरक्षित छानबे विधानसभा सीट पर रिंकी कोल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार कीर्ति कोल को 9587 मतों से हरा दिया है.
सीएम योगी ने मतदाताओं को दी बधाई
रामपुर और छानबे में जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'यूपी की स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन की शानदार विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई,' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्राप्त ये जीत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र पर काम कर रही डबल इंजन सरकार द्वारा स्थापित सुशासन के प्रति अटूट जन-विश्वास की प्रतीक हैं. दोनों विधानसभा वासियों का अभिनंदन.'
अनुप्रिया पटेल ने कही यह बात
उधर, केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट किया, 'रामपुर के स्वार विधानसभा सीट की जीत अमन और विकास पसंद जनता, अपना दल, बीजेपी और निषाद पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं और समर्थकों एवं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन और विकास की जीत है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए एनडीए गठबंधन के समर्पित कार्यकर्ताओं का बहुत बहुत आभार.'
ये भी पढ़ें-