NDA Meeting Delhi: लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर क्या एनडीए की बैठक में होगी चर्चा? अनुप्रिया पटेल ने किया साफ
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ एनडीए के 38 घटक दलों ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है. बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे.
![NDA Meeting Delhi: लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर क्या एनडीए की बैठक में होगी चर्चा? अनुप्रिया पटेल ने किया साफ Apna Dal Soneylal leader Anupriya Patel says discussion for massive mandate in NDA Meeting Delhi NDA Meeting Delhi: लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर क्या एनडीए की बैठक में होगी चर्चा? अनुप्रिया पटेल ने किया साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/9a74920f685a7fda806defb46573ad9a1689682412756211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NDA Meeting Delhi: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल एक घटक अपना दल (सोनेलाल) ने साफ कर दिया है कि मंगलवार को होने वाली बैठक में लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा की संभावना नहीं है. पार्टी का कहना है कि एनडीए की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन होगा. बीजेपी (BJP) नीत राजग आज की बैठक की मेजबानी करने वाला है. एनडीए की बैठक को बेंगलुरू में विपक्षी दलों की एकजुटता के बीच सत्तारूढ़ गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
एनडीए की बैठक में लोकसभा की सीट बंटवारे पर नहीं होगी चर्चा
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ राजग के 38 घटक दलों ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) भी मौजूद रहेंगे. राजग की बैठक के बारे में पूछे जाने पर अपना दल (सोनेलाल) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राजग की बैठकें होती रहती हैं. मंच से सीट बंटवारे पर चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है. बैठक में सीट बंटवारे पर कोई चर्चा भी संभव नहीं है. पार्टियां अलग-अलग बैठकों में बीजेपी नेतृत्व के साथ चर्चा करती हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन निश्चित रूप से, बैठक में इस बात पर चर्चा होने जा रही है कि लोकसभा में अधिकतम सीटें कैसे जीती जाएं और गठबंधन को कैसे मजबूत बनाया जाए.’’
2024 में एक बार फिर से बनेगी बीजेपी की सरकार- अनुप्रिया पटेल
विपक्षी एकता के प्रयासों पर सवालों का जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राजग मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता पर एक बार फिर से काबिज होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले दो लोकसभा चुनावों के परिणाम देखे हैं और कैसे लोगों ने राजग में अपना विश्वास जताया और आज बेंगलुरु में बैठे सभी विपक्षी दलों को खारिज कर दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई मित्र आज हमारे साथ जुड़ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने देखा और महसूस किया है कि देश के मतदाता आज मोदी सरकार में विश्वास जता रहे हैं.’’ पटेल ने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि 2024 में राजग को और बड़ा जनादेश मिलेगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)