UP Politics: NDA में BJP को चुनौती! सुभासपा, अपना दल और निषाद पार्टी की सीटों पर दावेदारी से खलबली, इन पर दावा
बीजेपी के सामने सुभासपा, अपना दल और निषाद पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपनी सीटों की मांग रख दी है. इन दलों ने मिलकर बीजेपी के सामने 8 से ज्यादा सीटों की दावेदारी रखी है.
UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) की चुनौती अब बढ़ने लगी है. सहयोगी दल अब बीजेपी पर सीटों के बटवारे को लेकर दबाव बनाने लगे है. इसके अलावा सहयोगी दलों ने कुछ सीटों पर अपनी दावेदारी भी पेश करनी शुरु कर दी है. बीजेपी के सहयोगी दल सुभासपा, अपना दल (Apna Dal) और निषाद पार्टी (Nishad Party) ने मिलकर एक साथ अपनी सीटों की डिमांड रख दी है.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर सहयोगी दल सीटों के बंटवारे और अपनी मांग का दबाव बना रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि बीजेपी के साथ बीते दिनों गठबंधन करने वाली सुभासपा ने 3 सीटों की डिमांग आगामी चुनाव के लिए की है. सुभासपा के ओर से चंदौल, गाजीपुर और घोसी सीट पर दावेदारी की गई है. इतना ही नहीं अपना दल एस ने भी 5 सीटों की डिमांग बीजेपी नेतृत्व के सामने रखी है. अपना दल एस ने मिर्जापुर, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, फतेहपुर और जालौन सीट पर दावेदारी की है.
UP Politics: संसद में BSP सुप्रीमो मायावती की तारीफ में पढ़े गए कसीदे, जानिए क्या बोले सांसद
निषाद पार्टी की दावेदारी
इसके अलावा यूपी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद की निषाद पार्टी के ओर से पूर्वांचल की सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है. दरअसल, बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ राज्य में लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. पार्टी ने हर लोकसभा सीट और 270 विधानसभा सीटों पर अपने विस्तारक नियुक्त कर दिए हैं. इसके पार्टी ने हारी हुई सीटों पर अलग से केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है, जिन्होंने उन सीटों की समीक्षा कर तैयारी शुरु कर दी है.
गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी ने आगामी चुनाव के लिए मिशन-80 यानी 80 में 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पार्टी ने अपनी रणनीति के अनुसार काम भी तेज कर दिया है. बीते दिनों में सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली दौरे पर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस वजह से यूपी में हलचल बढ़ी हुई है.