UP PCS Exam: यूपी पीसीएस 2021 प्री परीक्षा परिणाम निरस्त करने के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल, इस तारीख को होगी सुनवाई
UPPSC PCS Exam 2021 Cancelled: उत्तर प्रदेश पीसीएस प्री परीक्षा 2021 के नतीजे इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा कैंसिल कर दिए गए थे. इस आदेश के खिलाफ याचिका दायर हुई है जिस पर सुनवाई 16 अगस्त को होगी.
![UP PCS Exam: यूपी पीसीएस 2021 प्री परीक्षा परिणाम निरस्त करने के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल, इस तारीख को होगी सुनवाई Appeal filed against order to cancel UP PCS 2021 Pre exam result, hearing will be held on this date UP PCS Exam: यूपी पीसीएस 2021 प्री परीक्षा परिणाम निरस्त करने के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल, इस तारीख को होगी सुनवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/76bd268af9c013ee17a6725107a2572b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPPSC PCS Prelims Exam 2021 Cancelled By High Court Update: उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 (UPPSC PCS Prelims Exam 2021) को रद्द करने के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में याचिका दायर की गई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस भर्ती परीक्षा के प्रारंभिक परिणाम (UP PCS Prelims Exam 2021 Cancelled) को रद्द किए जाने के एकल पीठ के आदेश के खिलाफ विशेष अपील दाखिल की है. बता दें कि एकल पीठ ने पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को पूर्व सैनिकों को पांच फीसदी आरक्षण का लाभ न दिए जाने पर रद्द कर दिया था.
चल रहे थे साक्षात्कार –
यूपी पीसीएस प्री परीक्षा के परिणामों को रद्द करने से पूरे एग्जाम प्रॉसेस पर ही असर पड़ा है. जिस समय परीक्षा रद्द करने का आदेश आया, उस समय न केवल प्री बल्कि मेन्स एग्जाम भी हो चुका था जिसके नतीजे भी आ चुके थे और आयोग मुख्य परीक्षा के बाद होने वाला साक्षात्कार ले रहा था.
पूरी प्रक्रिया संदेह के घेरे में -
इस आदेश से पूरी प्रक्रिया संदेह के घेरे में आ गई है. जूनियर वारंट ऑफिसर सतीश चंद्र शुक्ला व तीन अन्य ने याचिका दाखिल कर पीसीएस-2021 के घोषित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को चुनौती दी थी. इस याचिका में कहा गया था कि यूपी सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बावजूद पूर्व सैनिकों को इस भर्ती परीक्षा में आरक्षण नहीं दिया गया.
हाईकोर्ट ने दिया था परीक्षा रद्द करने का आदेश -
हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सुनवाई कर अपने आदेश में प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को रद्द कर दिया था. इतना ही नहीं कोर्ट ने नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश भी दिए थे. ये सुनवाई जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ में हुई. इस मामले की अगली सुनवाई अब 16 अगस्त को होगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)