कोरोना वैक्सीन के लिये मस्जिद से की गई अपील, लोगों से कहा-इसमे कोई हर्ज नहीं
इटावा में मस्जिद से मौलवी ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि, कोरोना वैक्सीन लगवाने में कोई हर्ज नहीं है. जुमे की नमाज के दौरान लोगों से कहा गया कि इससे कोरोना पर काबू पाने में मदद मिलेगी.
इटावा: जुमे के दिन आज मस्जिद से नमाज़ियों से वैक्सीन लगाने की अपील की गई. ईमाम और मौलाना जाहिद रज़ा कादिरी ने मस्जिद पंजाबियां में जुमे की नमाज़ से पहले लोगों से वैक्सीन को लेकर फैलाये गए अफवाहों पर ध्यान न देने और वैक्सीन लगाने की अपील की.
वैक्सीन से कोई नुकसान नहीं
मौलाना ने कहा कि, शरीयत से भी देखा जाए तो वैक्सीन से कोई नुकसान नहीं है. हिंदुस्तान की हुकूमत ने इतना पैसा खर्च कर डॉक्टर्स की मेहनत के बाद वैक्सीन बनवाकर जो अपनी ज़िम्मेदारी पूरी की है, वह बीमारी फैलाने के लिए नहीं बल्कि हम सब की हिफाज़त के लिए वैक्सीन बनवाई है, इसलिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन ज़रूर लगवाए और कोरोना बीमारी के खात्मे में अपना योगदान दें.
फायदा सभी को उठाना चाहिये
इटावा में आज जुमे के दिन मस्जिद पंजाबी से मस्जिद के इमाम और मौलाना जाहिद रजा कादरी ने नमाजियों से वैक्सीन को लेकर फैलाए जा रही अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. साथ ही मौलाना ने कहा कि, हुकूमत ए हिंद ने सभी डॉक्टर की मदद से जो वैक्सीन बनवाई है, इसका फायदा सभी को उठाना चाहिए और शरीयत के तौर पर भी देखा जाए तो वैक्सीन से कोई हर्ज नहीं है. खास तौर पर मौलाना ने ऐसे लोगों से अपील की जो मुस्लिम समुदाय को वैक्सीन के नाम पर बदनाम कर रहे हैं.
मौलाना ने कहा कि पहले भी हिंदुस्तान में पोलियो जैसी कई बीमारियां आई लेकिन उनका टीका लगने के बाद वह जड़ से खत्म हो गई. इसी तरह कोरोना का भी इलाज टीके से किया जा सकता है और आने वाली तीसरी लहर पर भी काबू किया जा सकता है. इसलिए सभी मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं.
ये भी पढ़ें.
Gorakhpur: जिला अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी, मरीजों को मिली बड़ी राहत