प्रयागराज, एबीपी गंगा। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए शुक्रवार को जिले की मस्जिदों से शांति की अपील की गई। कई मस्जिदों से जुमे की नमाज के दौरान शांति और अमन का पैगाम जारी किया गया। माइक के जरिए लोगों से अपील की गई कि वें सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कबूल करें। इसके साथ ही फैसला आने के बाद शहर में शांति व अमन कायम रखने का संदेश दिया गया। मस्जिदों में जुमे के नमाज के बाद मुल्क में अमन-चैन कायम रहने के लिए खास दुआएं भी मांगी गई। इस दौरान मस्जिदों से यह अपील भी की गई कि अदालत के फैसले का सम्मान करने के साथ ही न तो जश्न मनाना है और न ही किसी तरह का विरोध करना है। मस्जिदों से की गई इस अपील का खासा असर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
शांति व सौहार्द को लेकर कल प्रयागराज में नागा सन्यासियों के जूना अखाड़े की तरफ से यमुना नदी के मौजगिरि घाट पर सवा लाख दीपक भी जलाए गए थे।
अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं। खासतौर से वह इलाके जो जन्मभूमि के करीब है और हाई सेंसेटिव जोन में आते हैं वहां हर गली मोहल्ले में बैरिकेडिंग की गई है जिससे कि कहीं कोई अप्रिय घटना न होने पाए। हमारे संवाददाता अनुभव शुक्ला ने शहर की सुरक्षा का जायजा लिया।
फैसले के पहले पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई इस पर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि सुरक्षा आम लोगों के लिए ही बढ़ाई गई है और वह कह रहे हैं कि अयोध्यावासी को इस बैरिकेडिंग से कहीं कोई मुश्किल नहीं हो रही है। जब कुछ बड़ा होता है तो इस तरह की छोटी मोटी चीजें तो सामने आती ही हैं।