Laurene Powell Jobs In Mahakumbh: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में 13 जनवरी 2024 से महाकुंभ का आरंभ होगा. इस महाकुंभ में देश विदेश से लोग आ रहे हैं. इसी क्रम में एप्पल के को फाउंडर स्व. स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी आएंगी. वह यहां कल्पवास भी करेंगी. लॉरेन पॉवेल के महाकुंभ में शिरकत करने से जुड़े सवाल पर आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने अहम जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि वह यहां अपने गुरु से मिलने आ रही हैं. हमने उनका नाम कमला रखा है और वह हमारे लिए बेटी की तरह हैं. यह दूसरी बार है जब वह भारत आ रही हैं. कुंभ में सभी का स्वागत है. देखिए मेरा मानना है कि यह उनका निजी कार्यक्रम है. वह अपने गुरु का दर्शन करने आ रही हैं. हमने उनको अपना नाम और गोत्र दिया. उनका मेरे प्रति बहुत स्नेह है. वह 3-5 दिन प्रवास करेंगी. उनका निजी कार्यक्रम करेंगी. पूजन, ध्यान, तप साधना करेंगी.
सवालों के जवाब जानेंगी लॉरेन
कैलाशानंद जी महाराज ने कहा कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स अपने सवालों के जवाब भी गुरु जी से लेंगी. अगर उनकी इच्छा होगी तो वह और दिन रहेंगी. मुझे लगता है कि यह उनकी इच्छा होगी. वह नगर भ्रमण करे और सभी महापुरुषों का दर्शन करें. मुलाकात करें. उनको अच्छा लगेगा. हमें भी अच्छा लगेगा कि दुनिया के वो लोग हमारी परंपरा से जुड़ना चाहते हैं जो इससे कभी जुड़े नहीं थे.
जब उनसे पूछा गया कि क्या पॉवेल को अखाड़े की पेशवाई में शामिल किया जाएगा, तो उन्होंने कहा, "हम उन्हें पेशवाई में शामिल करने का प्रयास करेंगे. हम यह निर्णय उन्हीं पर छोड़ेंगे. वह इस कुंभ का दौरा करेंगी और यहां के संतों से मिलेंगी. उन्हें भी अच्छा लगेगा. हमें भी अच्छा लगेगा कि जो लोग हमारी परंपराओं के बारे में ज्यादा नहीं जानते, वे भी सीखना चाहते हैं.
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर एकत्रित होंगे.महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा. कुंभ के मुख्य स्नान अनुष्ठान (शाही स्नान) 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे.
क्या सीएम योगी ने अखिलेश यादव को भेजा महाकुंभ का निमंत्रण? मुस्कुराते हुए दिया ये जवाब