नई दिल्ली, एबीपी गंगा। अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने भारतीय मार्केट के लिए अपने कुछ iPhone मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि कर दी है। इन बढ़ी हुई कीमतों के पीछे की वजह इस साल पेश हुए बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में हुए बदलाव को बताया जा रहा है। बता दें कि बजट 2020 (Budget 2020)में सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को बढ़ा दिया है। Apple के इस फैसले के बाद भारत में iPhone 11 Pro Max, iPhone 11 Pro और iPhone 8 मॉडल की कीमतें बढ़ गई हैं, जबकि iPhone 11 के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, एप्पल वॉच, आईपैड और मैक डिवाइस की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इनकी कीमतों में नहीं हुए बदलाव
वहीं, iPhone XR और iPhone 7 को क्रमशः फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन द्वारा भारत में असेंबल किया जाता है, इसलिए एप्पल के ये मॉडल किसी भी मूल्य वृद्धि से प्रभावित नहीं हुए हैं। वहीं, Apple ने iPhone 11, iPad टैबलेट, Apple वॉच और मैकबुक कंप्यूटर की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया है।
बढ़ी हुई कीमतों के बाद कितने का मिलेगा कौन सा मॉडल
इस वृद्धि के बाद iPhone 8 64 GB की कीमत 39,900 रुपये से बढ़कर 40,500 रुपये हो गई है। जबकि iPhone 8+ 64 GB अब 49,900 रुपये की बजाय 50,600 में मिलेगा। iPhone 11 Pro 64 GB की कीमत 99,900 रुपये से बढ़कर 1,01,200 रुपये हो गई है। वहीं, 256 GB वैरिएंट की कीमत 1,13,900 रुपये से बढ़ाकर 1,15,200 रुपये हो गई है। जबकि 512 GB वैरिएंट की कीमत 1,31,900 रुपये से 1,33,200 रुपये हो गई है।
पहले कितनी कीमत थी और अब कितनी है?
कीमत वृद्धि से पहले iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,09,000 रुपये थी। अब iPhone 11 Pro Max के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,25,200 रुपये कर दी गई है। जबकि 512GB की स्टोरेज वाले इसके टॉप मॉडल की कीमत बढ़कर अब 1,43,200 रुपये हो गई है. जो पहले 1,43,200 रुपये थी।
गौरतलब है कि एप्पल ने iPhone 11, iPhone XR, iPhone XS, iPhone 7, iPhone 7 जैसे अपने स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है। दरअसल, कंपनी iPhone 7 और iPhone XR को भारत में ही एसेंबल कर रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से इन मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें:T
ट्रैफिक नियमों के बारे में कितना जानते हैं आप, जानें- क्या पुलिसकर्मी जबरदस्ती ले सकता है आपके वाहन की चाबी
इस ट्रिक से कोई नहीं जान पाएगा.. Whats app मैसेज आपने पढ़ा कि नहीं