फिरोजाबाद: ओवर ब्रिज बनाने को मिली मंजूरी, 190 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार
UP News: फिरोजाबाद में 190 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज बनकर तैयार होगा. इसके लिए शासन की मंजूरी मिल गई है. ओवर ब्रिज बनने से जाम की समस्या से निजात मिलेगा.
Firozabad News: फिरोजाबाद में लंबे समय से चली आ रही ओवर ब्रिज बनाने की मांग को शासन की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. ब्रिज को बनाने के लिए लगभग 190 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई. इस ओवर ब्रिज निर्माण के साथ शहर की प्रमुख सड़कों पर आने वाले दिनों में मार्ग में लगने वाला जाम से मुक्ति मिल जाएगी पिछले कई वर्षों की मांग को अब जाकर मंजूरी मिली है. फिरोजाबाद की जनता को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए इसे प्रशासन का बड़ा कदम माना जा रहा है.
ओवर ब्रिज यहां के लोगों की लंबे से मांग रही है जो अब फिरोजाबाद के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगी. जानकारी के अनुसार ओवर ब्रिज सीएल जैन डिग्री कालेज के सामने से चढ़ेगा, जैन मंदिर, नगला बरी, सुहाग नगर चौराहा, सुभाष तिराहे से होता हुआ, एसपी सिटी ऑफिस के सामने तक और नगला बरी, जाटव पूरी चौराहे को क्रॉस करता हुआ रसूलपुर थाने से पहले जाकर उतरेगा.
जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा
ओवर ब्रिज के निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, जो भी बड़े वाहन होगे वो सीधे ओवर ब्रिज से निकल सकेंगे और आगरा इटावा जाने वाले वाहन भी सीधे पुल से पार हो सकेंगे जिसके चलते शहर के अंदर का ही ट्रैफिक बचेगा जिससे जाम की समस्या खत्म हो जाएगी और समय की भी बचत होगी.
दरअसल सदर विधायक मनीष असीजा इसके लिए काफी लंबे समय से पहल कर रहे थे. इसके लिए वे लगातार शासन से और सदन में सड़क की समस्या को उठा रहे थे. अब जब शासन ने मुहर लगा दी है तो जनता को सीधे लाभ मिलेगा. शहर में लोगो को आये दिन लगने वाले इन स्थानों के जाम से निजात भी मिल जाएगा. जो व्यवसाय के लिए भी और शहर वासियों के लिए भी अच्छा होगा.
(प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: AMU के मेन गेट पर छात्रों का प्रदर्शन, विश्वविद्यालय प्रबंधन से छात्रों की ये है मांग