मेरठ: बारिश से मिली प्रदूषण में राहत, AQI 68 के स्तर पर, खिली धूप निकलने से लोगों के चेहरे पर खुशी
बीती रात अचानक मौसम बदलने से बारिश हुई और इस बदलाव ने मेरठ की आबोहवा को बेहतर बना दिया. यही नहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स के स्तर में बड़ा सुधार दिखा.
![मेरठ: बारिश से मिली प्रदूषण में राहत, AQI 68 के स्तर पर, खिली धूप निकलने से लोगों के चेहरे पर खुशी AQI level reach 68 weather clean the air Pollution ann मेरठ: बारिश से मिली प्रदूषण में राहत, AQI 68 के स्तर पर, खिली धूप निकलने से लोगों के चेहरे पर खुशी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/16181935/meerutnews16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से एनजीटी और सरकार ने इस बार बिना पटाखों की दीपावली मनाने की अपील की थी, लेकिन दीपावली के दूसरे दिन देर शाम हुई हल्की हल्की बारिश ने इस स्मॉग की चादर को धो डाला, जिससे मेरठ में शुद्ध हवा बहनी शुरू हो गई और यही वजह है कि मेरठ वासियों के चेहरे खिले हुए हैं. मेरठ में आज AQI सौ के अंदर है, इसका स्तर 68 पर पहुंचा है.
AQI 68 के स्तर पर पहुंचा
मेरठ के हापुड़ बस अड्डे पर लोग खुश हैं क्योंकि धूप खिली हुई है, आसमान बिल्कुल साफ है. सड़कों पर चल रहे लोगों के चेहरे पर खुशी है, क्योंकि आज वह शुद्ध हवा में सांस ले रहे हैं. सोमवार को बारिश के बाद मेरठ में AQI महज 68 है, और माना जाता है कि अगर AQI 100 के अंदर है तो वहां की हवा बेहतर यानी शुद्ध है.
लोगों के चेहरे पर खुशी
एबीपी गंगा ने आम लोगों के साथ साथ हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी बात की और जानने की कोशिश की थी, आखिरकार बदलते मौसम को लेकर उनका क्या कहना है और जो शुद्ध हवा आज मेरठ में बह रही है उसके पीछे की मुख्य वजह क्या मानते हैं? आम लोगों के साथ साथ पुलिस कर्मियों ने कहा एनजीटी और सरकार द्वारा लगाई गई पटाखों पर रोक और देर शाम हुई बारिश की वजह से आज मौसम सुहाना है. सुबह से धूप खिली हुई है और आसमान बिल्कुल साफ है यानी धुंध दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)