Aradhna Mishra Mona: करोड़ों की मालकिन हैं आराधना मिश्रा मोना, कांग्रेस अमेठी सीट से बना सकती है उम्मीदवार
Aradhana Misra Mona Biography: अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद आराधना मिश्रा को टिकट देने की चर्चा है. माना जा रहा है कि पार्टी उन पर दांव चल सकती है.
![Aradhna Mishra Mona: करोड़ों की मालकिन हैं आराधना मिश्रा मोना, कांग्रेस अमेठी सीट से बना सकती है उम्मीदवार Aradhana Mishra Mona net Worth family and biography update amethi lok sabha congress candidate Aradhna Mishra Mona: करोड़ों की मालकिन हैं आराधना मिश्रा मोना, कांग्रेस अमेठी सीट से बना सकती है उम्मीदवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/6c92ef314259ec62a70f6876251f156d1711954847520275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aradhana Misra Mona Net Worth: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. सूत्रों की माने तो गांधी परिवार से राहुल गांधी या प्रियंका गांधी यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. ऐसे में अमेठी से कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा मोना को टिकट देने की चर्चा है. अगर ऐसा होता है तो अमेठी में स्मृति ईरानी का आराधना मिश्रा से मुकाबला देखने को मिल सकता है.
आराधना मिश्रा मोना वर्तमान समय में प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से कांग्रेस विधायक हैं. हालांकि इससे पहले उनके पिता प्रमोद तिवारी ने किसी भी सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब उनकी बेटी को अमेठी से टिकट देने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
कौन हैं आराधना मिश्रा मोना?
आराधना मिश्रा कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी की बेटी हैं और उन्हें मोना तिवारी के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म 20 अप्रैल 1974 को प्रयागराज में हुआ था. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से 1997 में कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की इसके बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की. साल 1999 में अंबिका मिश्रा से उनकी शादी हुई. उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है.
आराधना मिश्रा की कुल संपत्ति
साल 2013 में प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट को बेटी आराधना को सौंप दिया था, जिसके बाद साल 2014 में हुए विधानसभा उपचुनाव में वो पहली बार इस सीट से विधायक बनीं. इसके बाद 2017 और 2022 के चुनाव में भी उन्होंने इस सीट से जीत हासिल की. विधानसभा चुनाव 2022 में दिए गए हलफनामे के मुताबिक आराधना मिश्रा कुल 34.06 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. उनके ऊपर किसी तरह की कोई देनदारियां भी नहीं है.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी भी रामपुर खास सीट से लगातार नौ बार विधायक रह चुके हैं और कांग्रेस का बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं. प्रमोद तिवारी की हर जाति में अच्छी पैठ है. पार्टी का मानना है कि आराधना मिश्रा के लोकसभा चुनाव लड़ने से ब्राह्मण मतदाताओं पर भी असर पड़ेगा.
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सरेंडर करेगी अफशां! अफजाल ने कहा- चार महीने बाद...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)