Tajmahal Timing Changed: उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में परिवर्तन किया है. इसके साथ ही ताजमहल के खुलने और बंद होने के समय में भी भारतीय पुरातत्व विभाग ने परिवर्तन कर दिया है. ताजमहल अब सुबह के समय 6 बजे खुलेगा और सूर्यास्त के समय 6 बजकर 15 मिनट पर बंद होगा. इस बाबत अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने आदेश जारी कर दिया है और वो लागू भी हो गया है.
समय में हुआ बदलाव
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू की समय सीमा कम की है और अब रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. इसको लेकर अधीक्षण पुरातत्वविद का कहना है कि जो ताजमहल सुबह 7 बजे खुल रहा था वो अब 6 बजे से खुलेगा.
लागू हैं दिशा निर्देश
वहीं, एक बार में ताजमहल में 650 लोगों के ही रहने की पाबंदी हटाने को लेकर अधीक्षण पुरातत्वविद ने कहा है कि जो भी दिशा निर्देश कोविड-19 को लेकर प्रदेश सरकार ने जारी किए हैं उसी क्रम में ताजमहल में दिशा निर्देश लागू हैं. अभी तक ताजमहल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन टिकट की दी जा रही है. जब प्रशासन नियमों में रियायत देगा तो ऑफलाइन टिकट भी जारी की जाएगी.
बढ़ेगी पर्यटकों की आवाजाही
गौरतलब है कि, कोरोना की पहली लहर में ताजमहल 188 दिन बंद रहा था तो वहीं दूसरी लहर में ताजमहल 61 दिन बंद रहा. ऐसे में 16 जून को ताजमहल खुलने के बाद अब समय में परिवर्तन किया गया है. लेकिन, टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि अब देश में तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है इसलिए टूरिज्म इंडस्ट्री रफ्तार पकड़ेगी और पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: