पोलैंड में तीरंदाज साहिल चौधरी ने जीता गोल्ड, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की मुलाकात
मुजफ्फरनगर के साहिल चौधरी ने पोलैंड में विश्व तीरंदाजी सब जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. साहिल का हौसला अफजाई करने अनुराग ठाकुर ने उनसे मुलाकात की.
मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव खतोला के रहने वाले साहिल चौधरी ने पोलैंड में विश्व तीरंदाजी सब जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. साहिल ने पोलैंड में हिंदुस्तान के तिरंगे को गर्व से लहराने में सहयोग किया.
बता दें, भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में 8 मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 5 ब्रोंज मेडल हासिल किए जिसके बाद इन खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए शास्त्री भवन में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनसे मुलाकात की.
खेल मंत्रालयल हर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कर रहा है- अनुराग ठाकुर
साहिल चौधरी से मुलाकात पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि, आने वाले 2024 के ओलंपिक खेलों में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल्ड लाने का काम हमारे देश के तीरंदाजों को करना होगा. भारतीय खेल मंत्रालय लगातार हर खेल के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कर रहा है. वहीं, आने वाले समय में हम खेल के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करेंगे जिससे हमारे देश का तिरंगा विदेशी धरती पर ऐसे ही लहराता रहे.
साहिल चौधरी का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया जिसमें गांव के और क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. साहिल के पिता जी ने कहा कि अभी तक किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने घर आकर साहिल को बधाई तक नहीं दी है जिससे उन्हें काफी निराशा हुई है. हमें किसी प्रकार का लालच नहीं है लेकिन कम से कम खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए.
साहिल चौधरी ने सफलता का श्रेय कोच समेत माता-पिता को दिया
साहिल चौधरी का पिता ने कहा यही वजह है कि आज हम खेलों के क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए हैं. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि हमारा बेटा ऐसे ही अपने देश का नाम रोशन करता रहे. साहिल चौधरी ना इस सफलता का श्रेय अपने कोच को दिया बल्कि माता-पिता को भी दिया.
यह भी पढ़ें.