Uttarakhand BJP Politics: रायपुर विधानसभा क्षेत्र (Raipur Assembly Constituency) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को डिग्री कॉलेज के नए भवन का लोकार्पण करना था. सीएम धामी के पहुंचते, उससे पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) और विधायक (MLA) में बहस हो गई. नौबत मार पिटाई तक पहुंच गई. भाजपा अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली सबसे बड़ी पार्टी कही जाती है लेकिन खुले मंच पर ही विधायक और कार्यकर्ताओं का आपस में भिड़ना पार्टी के दावों की पोल खोल रहा है. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) भी मौके पर मौजूद थे लेकिन कुछ नहीं बोल पाए. 


भाजपा विधायक ने कार्यकर्ताओं को दी धमकी  
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत के सामने उमेश शर्मा काऊ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने कार्यक्रम को छोड़ने तक की धमकी दे दी. साथ ही कहा कि वो जिन कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं यदि वो उनके साथ रहेंगे तो वो कार्यक्रम छोड़कर चले जाएंगे. इस बीच भाजपा विधायक अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी देने लगे. भाजपा विधायक जिस कार्यकर्ता से उलझे वो जिला पंचायत के सदस्य हैं और पार्टी के लिए 15-20 सालों से काम कर रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह का कहना है कि विधायक जिस तरीके से अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिर रहा है. एक विधायक को ये शोभा नहीं देता कि वो अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस तरीके से धमकाए. 


भाजपा के लिए चिंता का विषय
खास बात ये है कि उच्च शिक्षा विभाग के कार्यक्रम को उमेश शर्मा काऊ अपना निजी कार्यक्रम तक बताने लगे और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम से निकलने तक की धमकी देने लगे. धन सिंह रावत से उमेश शर्मा काऊ शिकायत करते हुए नजर आए कि ये मुझे अपना विधायक नहीं मानते हैं और इस क्षेत्र में जो भी पोस्टर लगते हैं उनको ये फाड़ देते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरीके से फूट भाजपा के भीतर रायपुर में देखने को मिल रही है उससे कहीं ना कहीं पार्टी के लिए ये चिंता का विषय भी है. चुनावी रण में जाने से पहले पार्टी में इस तरह के मतभेद भारी पड़ सकते हैं. 



ये भी पढ़ें: 


Asaduddin Owaisi Ayodhya Visit: इकबाल अंसारी ने असदुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना, बोले- होशियार रहें हिंदुस्तान के मुसलमान


Deepika Padukone ने दिखाया बड़ा दिल, एसिड अटैक सर्वाइवर के इलाज के लिए दिए 15 लाख रुपए