Bareilly: 'भारत का अन्न खाने वाले, पानी पीने वाले सब हिन्दू हैं', राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान
Bareilly News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पाकिस्तान की हालत पर भी चिंता जताई और कहा कि अगर पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े हो गए तो उनके पास एटम हथियारों का जो जखीरा है उसका क्या इस्तेमाल होगा.
![Bareilly: 'भारत का अन्न खाने वाले, पानी पीने वाले सब हिन्दू हैं', राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान Arif Mohammed comment on kashmiri pandit and said all are hindu who eat India food and water ann Bareilly: 'भारत का अन्न खाने वाले, पानी पीने वाले सब हिन्दू हैं', राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/12376c11a43ca916fc281caffffd4ccf1677752020962275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly News: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) को लेकर बड़ा बयान दिया है. आरिफ मोहम्मद ने कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामले को उठाते हुए कहा कि जब कश्मीरी पंडितों की हत्या की जा रही थी उस वक्त सब चुप थे. उन्हें रात 12 बजे अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर किया कर दिया. वहीं हिन्दू को लेकर उन्होंने कहा कि भारत का अन्न खाने वाले, भारत का पानी पीने वाले सभी को अपने आपको हिंदू कहने का हक है.
आरिफ मोहम्मद ने बरेली पहुंचे थे जहां उन्होंने दरगाह आला हजरत के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी की किताब का विमोचन किया. ये कार्यक्रम जनपद के सर्किट हाउस में रखा गया था. इस दौरान आरिफ मोहम्मद में कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित किया और कश्मीरी पंडितों से लेकर हिंदू और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी.
पाकिस्तान के हालात पर जताई चिंता
केरल के राज्यपाल ने इस दौरान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क के अगर टुकड़े-टुकड़े होते है तो उनके पास जो एटम हथियारों का जो जखीरा है, कौन उसका मालिक बनेगा, उसका क्या इस्तेमाल किया जाएगा. आरिफ मोहम्मद ने कहा कि पाकिस्तान में इस तरह की बातें शुरू हो गई हैं. हम नहीं चाहते वो मुल्क टूटे. ये मुल्क हमारी मर्जी के खिलाफ बना है वो अलग बात है.
आरिफ मोहम्मद ने भारत की तारीफ करते हुए हमारे देश का जमाना सदियों से दुश्मन रहा है. लेकिन सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा, इस दौरान केरल के राज्यपाल ने संस्कृत का एक श्लोक भी पढ़ा और कहा कि हमे अपने देश के लिए अगर खुद को कुर्बान भी करना पड़ जाए तो कोई बात नही. हम सभी को गीता, कुरान, बाइबल और अधिक से अधिक किताबें पढ़नी चाहिए.
ये भी पढ़ें- UP Assembly: अखिलेश यादव की 'जाति की राजनीति' पर CM योगी का हमला, कहा- पसीना बहाया तब बदला परसेप्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)