Amethi News: अमेठी (Amethi) में सारस के दोस्त आरिफ की मुश्किल बढ़ सकती है. उत्तर प्रदेश प्रभागीय वन अधिकारी गौरीगंज ने आरिफ को नोटिस जारी किया है. दो अप्रैल को प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय में बयान दर्ज करवाने के लिए आरिफ को नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस में उन पर आरोप लागाया  गया है कि उन्होंने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2,9, 29,51 और 52 का उल्लंघन किया है.


मोहम्मद आरिफ सारस से दोस्ती को लेकर चर्चा में थे. लेकिन बीते दिनों ये दोस्ती टूट गई. वन विभाग (Forest Department) की टीम ने सारस पक्षी को समसपुर पक्षी विहार में शिफ्ट कर दिया. करीब एक महिने पहले  सारस और आरिफ की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आई थी.


इस तरह हुई आरिफ और सारस की दोस्ती
मोहम्मद आरिफ जामो ब्लॉक के मुंडका गांव के रहने वाले है. अगस्त 2022 में वो अपने खेतों की ओर गए हुए थे. वहां उन्हें एक सारस पक्षी दिखाई दिया. उसका पैर टूटा हुआ था. आरिफ उसके नजदीक गए तो वो सारस उन्हें देखकर भागा नहीं बल्कि दया की निगाहों से आरिफ की ओर देखने लगा. इसके बाद आरिफ उसे अपने घर ले आए. आरिफ ने पक्षी की मरहम पट्टी की और इलाज किया, जिससे सारस ठीक हो गया. 


उसके ठीक हो जाने के बाद आरिफ और उनके परिजनों को उम्मीद थी कि सारस ठीक होने के बाद वो उड़ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आरिफ की सेवा ने सारस का ऐसा दिल मोह लिया कि वह उनके घर के पास ही रहने लगा. तब से आरिफ का परिवार ही सारस का परिवार बन गया. जहां जहां आरिफ जाते सारस उनके साथ साथ जाता है. वह उनके साथ ही भोजन करता. सारस आरिफ का दोस्त बन गया था.


Mayawati Nephew Wedding: मायावती की बहू की पहली तस्वीर आई सामने, मेहंदी लगवाते दिखीं आकाश आनंद की दुल्हनिया