Arjuna Award 2024: यूपी के दो खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवार्ड, सीएम योगी ने दी बधाई
National Sports Award Ceremony: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को क्रिकेटर मोहम्मद शमी और एथलीट पारुल चौधरी को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा है. दोनों खिलाड़ियों को सीएम योगी ने बधाई दी.
![Arjuna Award 2024: यूपी के दो खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवार्ड, सीएम योगी ने दी बधाई Arjuna Award 2024 CM Yogi Congratulated Mohammed Shami and Parul Chaudhary for winning Arjuna puraskar Arjuna Award 2024: यूपी के दो खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवार्ड, सीएम योगी ने दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/d9f236aafaced492369534ee955a3a481704795634567432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arjuna Award 2024: भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. जिसमें यूपी के दो खिलाड़ियों- क्रिकेटर मोहम्मद शमी और एथलीट पारुल चौधरी को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया. दोनों ही खिलाड़ी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पुरस्कार लेने पहुंचे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है.
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट किया, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023' के अंतर्गत, क्रिकेट विश्वकप 2023 में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से विश्व-पटल पर मां भारती को गौरवभूषित करने वाले, उत्तर प्रदेश निवासी प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार-2023 से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई. आपकी ये अविस्मरणीय उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी."
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023' के अंतर्गत, 'क्रिकेट विश्वकप 2023' में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से विश्व-पटल पर माँ भारती को गौरवभूषित करने वाले, उत्तर प्रदेश निवासी प्रख्यात गेंदबाज श्री @MdShami11 जी को प्रतिष्ठित… pic.twitter.com/D6Zi3mcGxc
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2024
अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को सीएम योगी ने दी बधाई
एथलीट पारूल चौधरी को बधाई देते हुए सीएम योगी ने लिखा, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023 के अंतर्गत, एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाने वाली उत्तर प्रदेश की बेटी पारुल चौधरी को अर्जुन पुरस्कार-2023 से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई. आप हमारा गौरव हैं. आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत मंगलकामनाएं."
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023' के अंतर्गत, एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाने वाली उत्तर प्रदेश की बेटी पारुल चौधरी जी को 'अर्जुन पुरस्कार-2023' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2024
आप हमारा गौरव… pic.twitter.com/wY2b37OMT5
शमी और पारुल ने किया था शानदार प्रदर्शन
मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में समारोह में 26 खिलाड़ियों और पैरा खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मोहम्मद शमी सम्मान हासिल करने के लिए समारोह में मौजूद थे. उन्होंने पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप में सात मैच में 24 विकेट चटकाए थे और भारत को फाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं पारुल चौधरी ने बीते साल एशियन खेलों में स्वर्ण पदक और रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था. अर्जुन पुरस्कार में 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)