कुशीनगर, एबीपी गंगा। यूपी के कुशीनगर जिले के बीजेपी विधायक के घर में घुसकर धमकी देने का मामले में पुलिस ने तीन शूटरों में से 2 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। भाजपा विधायक का आवास पुलिस चौकी कुशीनगर के ठीक सामने बना है। बदमाशों के घर में घुसते हुए सारी घटना आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।


कैमरे में दिख रहा है कि एक मोटरसाइकिल से तीन बदमाश शराब के नशे में आते हैं और पहले वह विधायक के आवास के फाटक को पीटकर खुलवाने की कोशिश करते हैं और जब फाटक नहीं खुलता है तो बरामदे में आकर बैठ जाते हैं। उठते समय उनके कमर में लगी पिस्टल गिर जाती है।


यह महज संयोग ही रहा कि जब यह बदमाश घर में आए थे तो घर में ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था। विधायक की लिखित शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गालियां देकर धमकाने व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लगी थी।


बता दें कि 20 फरवरी को रात करीब 9 बजे मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश उनके आवास में घुस गए थे। आवास पर पहुंचे बदमाशों ने विधायक के ड्राइवर से विधायक के आवास पर होने की बात पूछी। विधायक के आवास पर न होने से उल्टे पाव लौटे गये। हैरानी की बात यह है कि विधायक आवास से चंद कदमों पर कुशीनगर पुलिस चौकी है। इसके बाद भी अपराधी विधायक के आवास पर नशे में धुत असलहे के साथ पहुंच गए।


विधायक की सुरक्षा में हुई सेंधमारी को प्रशासन ने बड़ी चुनौती मानते हुए पूरी टीम को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया था। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भी विधायक आवास पर जाकर उनसे मिल मामले की गंभीरता को बता दिया था। पुलिस अधीक्षक ने पहले ही बताया था कि जो अभियुक्त हैं वह विधायक के यहां पहले से ही आते-जाते रहे हैं। इस पूरे मामले में कल पुलिस को सफलता मिली और दो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए।


इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दोनों अभियुक्तों को पेश किया। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीनों शराब के नशे में दिख रहे हैं और उनके पास असलहा भी दिख रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम लगाई गई थी जिसने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह अभियुक्त किसी मामले में विधायक के घर पैरवी के लिए जाते रहे हैं। एक अभियुक्त फरार है जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।