(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बागपत में हथियारबंद बदमाश बैंक से 15 लाख कैश लूटकर फरार
बागपत में हथियारबंद बदमाश बैंक से 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं। इतना ही नहीं, लूटपाट के बाद बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी निकालकर अपने साथ ले गए।
बागपत, (भाषा)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के थाना छपरौली क्षेत्र के गांव तुगाना में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सिंडिकेट बैंक में घुसकर हथियारों के बल पर 15 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि लूटकर भागते वक्त बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर भी ले गए। पुलिस के अनुसार बैंक मैनेजर की तहरीर पर छपरौली थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव के अनुसार, तुगाना में ग्रामीण इन्द्रपाल के मकान में किराए पर चल रहे बैंक में दोपहर बाइक से तीन बदमाश पहुंचे। उन्होंने मैनेजर से कैश काउंटर पर रखे करीब नौ लाख रुपये लूट लिए। यही नहीं, उन्होंने कैश काउंटर पर तोड़फोड़ करते हुए मैनेजर से बैंक के अंदर रखी अलमारी का ताला खुलवाया और उसमें रखे छह लाख रुपये निकलवाकर कुल 15 लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने चार सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर निकाला और फिर वे मैनेजर को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मैनेजर हरवेन्द्र सिंह ने अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी के अनुसार, बैंक में न तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात है और न ही यहां कोई लॉकर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:
अलीगढ़: गणपति महोत्सव पर डीजे कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में हुआ पथराव, कई घायल, फोर्स तैनात दहेज की वजह से टूटी शादी तो शाहरुख ने लड़की के चाचा को मारी गोली, पढ़ें- पूरी खबर ट्रेन के AC कोच में आधी रात युवती से छेड़छाड़, चिल्लाई...तो घरवालों ने आरोपी को खूब पीटा