(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कासगंज में पुलिस के हाथ लगा हथियारों का जखीरा, दिल्ली से आए तीन तस्कर गिरफ्तार
कासगंज में पुलिस ने तीन तस्करों का हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं.
कासगंज. हाल ही में यूपी पुलिस के सिपाही की हत्या को लेकर चर्चा में रहा कासगंज जिला अब फिर सुर्खियों में है. दरअसल, पुलिस ने यहां तीन तस्करों से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. तीनों बदमाश दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. बदमाशों के पास बड़ी संख्या में हथियार मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि असलहा तस्करों पर कार्रवाई पटियाली थाना पुलिस दरियागंज के पास अलीगंज तिराहे पर की गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान रेड कलर की आईटेन कार को रुकवाने की कोशिश की गई. कार रुकवाने पर उसमें सवार तीन लोग भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया. कार की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई. कार में कई असलहा रखे गए थे. पुलिस ने कार से पांच देशी पिस्टल, 7 अवैध तमंचे और 6 कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा आईटेन कार को भी जब्त कर लिया गया है.
#SP @kasganjpolice के निर्देशन में थाना पटियाली पुलिस की बडी कार्यवाही, 03 अंतर्राज्यीय असलाह तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 05 देशी पिस्टल .32 बोर मय 6 जिन्दा कारतूस एवं 7 अवैध तमन्चे 315 बोर मय 10 जिन्दा कारतूस एवं तस्करी में प्रयुक्त लाल गाडी बरामद ।@Uppolice @dgpup @adgzoneagra pic.twitter.com/SMDO4HzfG5
— KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) February 12, 2021
दिल्ली के रहने वाले हैं तस्कर गिरफ्तार किये गये तीनों असलहा तस्कर दिल्ली के रहने वाले हैं. इनकी पहचान आरिफ, नादिर और आकिल के रूप में हुई है. पुलिस ने गिरफ्त में आये युवकों से गहन पूछताछ के बाद असलहा बनाने वालों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: