हरदोई, एबीपी गंगा। हरदोई की संडीला स्टेशन के पास से लखनऊ एसटीएफ ने हथियार तस्कर गिरोह के मुखिया समेत 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 23 पिस्टल 23 मैगजीन बरामद की गई हैं, जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। इसके बाद टीम ने संडीला कोतवाली में तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।


आरोपियों में आजमगढ़ जिले का सौरव यादव, केहर यादव, सद्दाम और गौरव मिश्रा जबकि मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के आकाश को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम को अवैध असलहे के बड़े कारोबार की जानकारी मिली थी। जिसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने आरोपियों को पकड़ने का ताना-बाना बुना।


पुलिस के मुताबिक आजमगढ़ जिले का सौरव यादव अवैध शस्त्र कारोबार गिरोह का सरगना है। पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की पहाड़ियों में इन अवैध पिस्टलों का निर्माण किया जाता है। जहां से बड़वानी जिले का रहने वाला करतार इन अवैध असलहो की बिक्री करता है। पुलिस के मुताबिक आजमगढ़ जिले का अवैध असलहा गिरोह का सरगना सौरभ यादव हरदोई के संडीला स्टेशन पर इन असलहों की खेप लेने साथियों के साथ पहुंचा था।