(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Meerut News: मेरठ में हथियार सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Meerut News: यूपी विधानसभा चुनाव में हथियारों के गलत इस्तेमाल की साजिश को नाकाम करते हुए मेरठ पुलिस और सर्विलांस सेल ने हथियार सप्लायर गैंग का खुलासा किया है.
Meerut News: यूपी विधानसभा चुनाव में हथियारों के गलत इस्तेमाल की साजिश को नाकाम करते हुए मेरठ पुलिस और सर्विलांस सेल ने हथियार सप्लायर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से हथियारों का पूरा जखीरा बरामद किया है. इसके अलावा अवैध हथियार बनाने वाले दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर गैंग
खबर के मुताबिक गंगानगर पुलिस और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए ईको कार में सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. बदमाशों के पास से 13 तमंचे और एक पिस्टल सहित भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने नाम सरूरपुर के हर्रा गांव निवासी सरफराज, न्यू इस्लामनगर निवासी जमशेद और हर्रा निवासी ईशा बताए. बदमाशों ने बताया कि उन्हें ये हथियार सरधना के साबिर लोहार और उसके साथी मेहराज ने बनाकर दिए थे. जिसके बाद वो इन हथियारों को ऑन डिमांड अलग-अलग जनपदों में सप्लाई करते थे. विधानसभा चुनाव के चलते हथियारों की ये खेप तैयार कराई गई थी, जिसे सप्लाई किया जाना था. लेकिन इससे पहले ही ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
पुलिस ने शुरू की जांच